Aamir khan Movie Ghajini Trivia: अभी हाल ही में रिलीज हुई आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) ने धमाल मचा दिया है. इस फिल्म में किए माधवन के अभिनय की खूब तारीफ की जा रही है. रॉकेट्री का निर्देशन भी माधवन ने ही किया है. उनके बारे में ये बात बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि आमिर खान (Aamir Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी में संजय सिंघानिया के किरदार के लिए निर्देशक की पहली पसंद आर माधवन ही थे.


क्यों किया था इनकार?


गजनी फिल्म के निर्देशक ए आर मुरुगादास लीड रोल के लिये माधवन को कास्ट करना चाहते थे. जब वो माधवन के पास फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे तो माधवन को दूसरे हाफ का रोल कुछ समझ में नहीं आया. इसके साथ उन्हें फिल्म की कहानी में भी कुछ खास दम नहीं लगा. इसी के चलते माधवन ने फिल्म गजनी के संजय सिंघानिया के रोल को करने से मना कर दिया. इसके साथ उन्होंने इस रोल को किसी बेहतर अभिनेता से करवाने की भी सलाह दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माधवन ने फिल्म के निर्देशक से कहा था कि वो इस किरदार में फिट नहीं बैठेंगे.




माधवन के इनकार करने के बाद ये रोल आमिर खान (Aamir Khan) को मिला. गजनी उस साल की बहुत बड़ी हिट साबित हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक 65 करोड़ रुपये की इस फिल्म ने उस साल सबसे ज्यादा कमाई की थी. फिल्म ने 225 करोड़ रुपये से ज्यादा की ताबड़तोड कमाई कर कई रिकार्ड्स को धराशाई कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गजनी की वजह से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (Rab Ne Bana Di Jodi) को उससे पहले ही रिलीज करवा दिया था.


फिलहाल आर माधवन (R Madhavan) अपनी फिल्म रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट की सफलता से बहुत उत्साहित हैं. उनकी मेहनत को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला. इसके साथ उनके काम की जमकर तारीफे हो रही हैं.


World Parents' Day: मोना सिंह ने वर्ल्ड पैरेंट्स डे पर शेयर किया 'लाल सिंह चड्ढा' का खास पोस्टर, फिल्म में मां की भूमिका में हैं एक्ट्रेस


Priyanka Chopra Viral Pics: बीच समंदर में जब पति Nick Jonas ने प्रियंका चोपड़ा को दिया धक्का, ऐसी हो गई थी हालत, देखें तस्वीरें