Bank Holidays in August 2022: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. अगस्त महीने में इस बार कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से आपको बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना जरूरी है. अगस्त महीने में त्योहारों के चलते बैंक 18 दिन बंद रहने थे, जिसमें से कई छुट्टियां निकल चुकी हैं. 


घर से निकलने से पहले करें प्लानिंग
आपको बता दें आने वाले हफ्ते में लगातार कई दिन बैंक बंद रहने वाला है तो आप घर से निकलने से पहले प्लानिंग कर लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है. इसमें हर राज्य की छुट्टियां शामिल होती हैं. बता दें आरबीआई ग्राहकों और कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए यह लिस्ट जारी करता है.


किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक-
13 अगस्त 2022 - दूसरे शनिवार की वजह से छुट्टी रहेगी
14 अगस्त 2022 - रविवार की वजह से बंद रहेंगे बैंक 
15 अगस्त 2022 - स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त 2022 - पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में बंद रहेंगे बैंक)
18 अगस्त 2022 - जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्त 2022 - जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंकों में काम नहीं होगा)
20 अगस्त 2022 - कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद में बंद रहेंगे बैंक)
21 अगस्त 2022 - रविवार (साप्ताहिक अवकाश रहेगा)


ऑनलाइन ले सकते हैं सुविधाओं का फायदा
अगस्त महीने में त्योहारों के चलते बैंक की कुल 18 दिन की छुट्टियां हैं. इसमें शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. बता दें बैंक की छुट्टियों के चलते भी आप ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. यानी आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पैसों का लेनदेन छुट्टी वाले दिन भी कर सकते हैं. 


आगे आने वाली छुट्टियां-
27 अगस्त 2022 - चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश रहेगा)
28 अगस्त 2022 - रविवार (साप्ताहिक अवकाश रहेगा)
29 अगस्त 2022 - श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी में बंद रहेंगे बैंक)
31 अगस्त 2022 - गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)


यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock: सिर्फ 2 सालों में 1 लाख बन गए 53 लाख, स्टॉक ने कर दिया मालामाल!


Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई गिरावट, गोल्ड रिजर्व बढ़ा, जानें कैसा रहा हाल?