Delhi News: वैसे तो महानगरों और खासकर दिल्ली में छोटी मोटी बातों पर हत्या जैसी वारदात की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं. यहां इसबार भी एक हैरान करने वाली घटना हुई है. दिल्ली में दीवार पर पेशाब करने को लेकर बहस के बाद एक शख्स की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पुलिस द्वारा 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर की गुरुवार रात की है. यहां चार लोगों ने 25 वर्षीय एक होटल प्रबंधन ग्रेजुएट का पीछा किया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.
हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामदपुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद कहा कि, उस व्यक्ति पर किला बेगमपुर की एक दीवार पर पेशाब करने, हमलावरों में से एक को थप्पड़ मारने और उसकी मां को गाली देने के बाद हमला किया गया था. पुलिस ने कहा कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है. जिस व्यक्ति की हत्या हुई है उसका नाम मयंक पंवार था. उसकी उम्र 25 साल थी और वह दक्षिणी दिल्ली के शाहपुर जाट का रहने वाला था.
Delhi News: आपदा से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, खर्च करने जा रही इतना पैसा
पेशाब करने को लेकर हुआ विवादइससे पहले मयंक के परिजनों ने कहा था कि हमलावर उससे स्नैचिंग का प्रयास कर रहे थे जिसका विरोध करने पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी. पुलिस ने कहा कि हत्या दीवार पर पेशाब करने को लेकर हुए विवाद के बाद की गई थी. मृतक मयंक ने कथित आरोपी को थप्पड़ मार दिया था. गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों का नाम राहुल उर्फ बिहारी (19), आशीष तंवर (20) और सूरज (19) है.