Job Offer to Alexa Girl: उत्तर प्रदेश के बस्ती शहर की रहने वाली एक 13 वर्षीय लड़की ने खुद को और अपनी छोटी बहन को टेक्नोलॉजी की मदद से बचाया था. उस बच्ची ने अमेजन के वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट डिवाइस एलेक्सा (Alexa) की मदद से हमलावर बंदर को भगा दिया था. अब महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उसके हौसले का सम्मान करते हुए लड़की को जॉब ऑफर कर दिया है. 






आनंद महिंद्रा बोले- हम टेक्नोलॉजी के बन सकते हैं मालिक 


इस 13 वर्षीय बच्ची के घर में बंदर घुस आया था. इसके बाद उस लड़की ने धैर्य और साहस का परिचय देते हुए एलेक्सा को कुत्ते की आवाज निकालने का निर्देश दिया था. यह रणनीति सफल साबित हुई और कुत्ते की आवाज सुनकर बंदर भाग गया. यह घटना जब आनंद महिंद्रा की जानकारी में आई तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जाकर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने लिखा कि आज के युग का महत्वपूर्ण सवाल यह है कि हम टेक्नोलॉजी के गुलाम बनेंगे या मालिक. इस बच्ची की स्टोरी से हमें पता चलता है कि टेक्नोलॉजी को कैसे इंसानों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बच्ची की सोचने की क्षमता कमाल की है.


सोशल मीडिया पर आ रहीं अलग-अलग प्रतिक्रियाएं 


आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूजर ने लिखा कि यदि हम अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर सकें तो कई सारी बुरी घटनाएं टाल सकते हैं. हमें स्थिति के हिसाब से फैसले लेने चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस बच्ची की बहादुरी को सलाम. एक अन्य यूजर ने लिखा कि हम हमेशा ही टेक्नोलॉजी के मालिक रहेंगे.


ये भी पढ़ें 


Amazon Bazaar: आ गया अमेजन का ‘बाजार’, मीशो और फ्लिपकार्ट शॉप्सी से लेगा टक्कर