Meesho and Shopsy: ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो की सफलता से उत्साहित होकर अमेजन ने अपनी तरफ से ‘बाजार’ को लॉन्च किया है. इस अमेजन बाजार (Amazon Bazaar) पर कम कीमत के गैर ब्रांडेड और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बिकेंगे. पिछले कुछ सालों में मीशो (Meesho) ने अपनी रणनीति से अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी दिग्गज कंपनियों की नाक में दम कर दिया था. इसके साथ ही सॉफ्ट बैंक द्वारा समर्थित मीशो भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली ईकॉमर्स कंपनी भी बन गई थी.


600 रुपये से कम के सामान बिकेंगे 


अभी तक अमेजन ने मेट्रो शहरों और टियर 1 शहरों में अपना कारोबार फैलाने पर फोकस रखा हुआ था. अमेजन बाजार के जरिए 600 रुपये और उससे कम के सामानों को ईकॉमर्स साइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. अमेजन बाजार के जरिए कंपनी देश के छोटे शहरों में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. बर्नस्टीन रिपोर्ट के अनुसार, ईकॉमर्स सेक्टर में छोटी-छोटी खरीदारी करने वालों की पहली पसंद फिलहाल मीशो बन चुकी है. इससे अमेजन जैसे बड़े प्लेयर्स को बहुत समस्या हो रही थी. 


फ्लिपकार्ट भी लाने वाला है शॉप्सी


इसके अलावा अमेजन बाजार की फ्लिपकार्ट के शॉप्सी (Flipkart Shopsy) से भी टक्कर होगी. फ्लिपकार्ट शॉप्सी भी सस्ते प्रोडक्ट को बेचने के लिए लाया गया है. यह 600 रुपये से कम कीमत वाले अनब्रांडेड कपड़े, जूते, ज्वेलरी और लगेज बेचेगी. कंपनी ने मर्चेंट्स को इस बारे में सूचना दे दी है. 


मर्चेंट्स को जीरो रेफरल फी की सुविधा मिलेगी 


अमेजन प्रवक्ता ने मनी कंट्रोल को बताया कि हम कस्टमर्स को सुविधा देने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं. इसलिए हमें अमेजन बाजार शुरू करने का फैसला किया है. इस प्लेटफॉर्म पर कस्टमर बेहद सस्ते सामान खरीद सकेंगे. इससे देश में ही बनने वाले उत्पादों को लाभ पहुंचेगा. इस प्लेटफॉर्म पर अमेजन मर्चेंट्स को जीरो रेफरल फी की सुविधा भी दे रही है. इसकी वजह से उन्हें सस्ते सामान बेचने में मदद मिलेगी. बर्नस्टीन के मुताबिक, दिसंबर 2023 में अमेजन की यूजर ग्रोथ सिर्फ 13 फीसदी थी. उधर, टियर 2 और टियर 3 शहरों में मीशो का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.


ये भी पढ़ें 


FDI in India: चीन से ज्यादा भारत को पसंद कर रहे निवेशक, 100 अरब डॉलर आ सकता है एफडीआई