Adani Wilmar Results: तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है और कंपनियों लगातार अपने कारोबारी प्रदर्शन के आंकड़े जारी कर रही हैं. अडानी समूह की कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आ रहे हैं और आज अडानी विल्मर के नतीजों से कंपनी की वित्तीय सेहत का पता चला है. तिमाही नतीजों में जहां कंपनी के मुनाफे में इजाफा देखा गया है वहीं आमदनी में गिरावट देखने को मिली है.


अडानी विल्मर का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 67 फीसदी बढ़कर 156.75 करोड़ रुपये पर


अडानी विल्मर लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 67 फीसदी के उछाल के साथ 156.75 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी ने 93.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.


कितनी रही अडानी विल्मर की आमदनी


अडानी विल्मर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी मार्च तिमाही में गिरकर 13,342.26 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 14,185.68 करोड़ रुपये थी.


पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन


पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अडानी विल्मर का शुद्ध लाभ कम आमदनी के कारण गिरकर 147.99 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 582.12 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आमदनी बीते वित्त वर्ष में घटकर 51,555.24 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 में 59,148.32 करोड़ रुपये थी.


कंपनी के एमडी ने क्या कहा?


तिमाही परिणाम पर अडानी विल्मर के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसकर (सीईओ) अंगशु मलिक ने कहा कि रिटेल पहुंच बढ़ने से हमने अपने फूड सेगमेंट के तेल और फूड बिजनेस में मजबूत बढ़ोतरी देखी है.


अडानी विल्मर को जानें


अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल और दैनिक इस्तेमाल के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) कारोबार में है. ये एडिबल ऑयल और फूड प्रोडक्ट्स के फॉर्च्यून ब्रांड के लिए सबसे पॉपुलर है. इसकी वेबसाइट के मुताबिक कंपनी 113 मिलियन (11.3 करोड़) से ज्यादा घरों तक पहुंचती है, इसके 23 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट और 5,700 डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं.


ये भी पढ़ें


आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ 8 मई को खुलेगा, 3000 करोड़ रुपये होगी वैल्यू