Adani Stocks Opening: घरेलू शेयर बाजार की आज चाल थोड़ी धीमी है और कल की तेजी आज बरकरार नहीं दिख रही है. आज के कारोबार में अडानी शेयरों का भी कमोबेश यही हाल है. आज के कारोबार में अडानी शेयरों की चाल मिलीजुली देखी जा रही है और 10 लिस्टेड शेयरों में से 6 में गिरावट देखी जा रही है. वहीं 4 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

किन अडानी स्टॉक्स में आज है उछाल

अडानी समूह के 10 लिस्टेड कंपनियों में से 4 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इनमें सबसे पहला नाम एनडीटीवी का है जो आज भी 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके शेयरों में कल भी 5 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही थी और ये शेयर लगातार तेजी के दायरे में कारोबार कर रहा है. एसीसी के शेयर में 0.93 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. अंबुजा सीमेंट में 0.44 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज में 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,539.85 (+0.23%)

अडानी ग्रीन 971.70 (-0.63%)
अडानी पोर्ट्स 733.00 (-0.61%)
अडानी पावर 252.40 (-1.56%)
अडानी ट्रांसमिशन 799.25 (-3.96%)
अडानी विल्मर 443.55 (-0.92%)
अडानी टोटल गैस 697.00 (-4.42%)
एसीसी 1,811.50 (+0.95%)
अंबुजा सीमेंट 428.90 (+0.44%)
एनडीटीवी 250.40 (+4.99%)

ये अडानी शेयर हैं गिरावट पर

अडानी समूह के शेयरों में छह शेयर आज गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 4.42 फीसदी की गिरावट अडानी टोटल गैस के शेयरों में देखी जा रही और अडानी ट्रांसमिशन में 3.96 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. इसके बाद 1.56 फीसदी की कमजोरी के साथ अडानी पावर के शेयरों में कारोबार हो रहा है. इसके अलावा अडानी विलमर का शेयर 0.92 फीसदी टूटा है. अडानी ग्रीन एनर्जी 0.63 फीसदी फिसला है और अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का शेयर 0.61 फीसदी नीचे है.

किन लेवल पर है इस समय शेयर बाजार

इस समय शेयर बाजार की चाल देंखें तो बीएसई का सेंसेक्स 79 अंक या 0.12 फीसदी चढ़कर 62,918.67 के लेवल पर है. वहीं एनएसई का निफ्टी 29.90 अंक चढ़कर 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 18,628.55 के लेवल पर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट ओपनिंग, निफ्टी में मामूली तेजी तो सेंसेक्स लाल निशान में ओपन