Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहबाद क्षेत्र में हुए साक्षी हत्याकांड के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इस जघन्य अपराध को लेकर आरोपी साहिल को जहां कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है, वहीं इस घटना की आग उच्च शिक्षण संस्थानों तक पहुंच गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ कैंडल मार्च निकालकर मृतक साक्षी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपराधी साहिल को फांसी देने की मांग की गई है. 


दूसरी तरफ इस मामले में दिल्ली में सियासत भी तेज हो गई है. दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्रियों ने इस घटना को लेकर एलजी पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली की कानून व्यवस्था मामले में एलजी को पूरी तरह फेल बताया है. दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं इसे लव जिहाद करार दिया है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर अब भी हम नहीं चेते तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. 


ऐसे हत्यारों को समाज में रहने का हक नहीं


वहीं, दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद छात्रों में भी जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. इस घटना को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. छात्रों के चेहरे पर आक्रोश साफ तौर पर देखा रहा था, उनका कहना था कि जारी सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अपराधी कितने बर्बर तरीके से साक्षी की हत्या कर रहा है. छात्रों का कहना है कि यह घटना बेहद खौफनाक है. ऐसी आपराधिक मानसिकता वालों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसे हत्यारोपियों को फांसी की सजा दे देनी चाहिए. इतने बर्बर अपराध को किसी भी तरह से क्षमा नहीं किया जा सकता. दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने इकट्ठा होकर कैंडल मार्च निकाला और घटना पर दुख प्रकट किया.


फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दिल्ली प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि शाहाबाद की घटना अत्यंत दुर्भावनापूर्ण तथा निंदनीय है. ऐसे अपराध समाज को शर्मसार करने वाले हैं. शाहबाद की घटना के आरोपी को शीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा फांसी की सजा मिले, पूरा छात्र समुदाय इस तरह की जघन्यता के विरोध में है. ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार जल्द कड़े और प्रभावी कदम उठाएं. वैसे इस घटना को लेकर देश के अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्र भी काफी आक्रोशित हैं. उनकी मांग है कि इस घटना के दोषी साहिल को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले.


यह भी पढ़ें: Delhi Murder: नाबालिग हिंदू लड़की की हत्या से सहमीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- 'महिलाओं के लिए असुरक्षित हुई दिल्ली'