Gautam Adani Company: MSCI ने बड़ा एलान करते हुए गुरुवार को कहा कि अडानी समूह की दो कंपनियों अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडानी टोटल गैस लिमिटेड को एमएससीआई इंडिया इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा, जो 31 मई को ट्रेडिंग के समाप्त होने के बाद प्रभावी होगा. यह एलान समूह के लिए एक बड़ा झटका है. 


यह आदेश ऐसे समय में सामने आया है, जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए भारी नुकसान से उबरने के प्रयास में अडानी समूह लगातार प्रयास में जुटा हुआ है. तिमाही व्यापार इंडेक्स की समीक्षा के बाद ग्लोबल इंडेक्स ने अडानी ग्रुप की दो कंपनियों को इससे बाहर रखने का फैसला किया है. 


हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद लिया था निर्णय 


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, MSCI ने दो कंपनियों के लिए पब्लिक सेक्टर के इस मार्केट में स्वतंत्र रूप से व्यापार योग्य माने जाने वाले शेयरों की संख्या पर अपने इंडेक्स की गणना को बदल दिया है. इस महीने की शुरुआत में एमएससीआई ने अपने इंडेक्स में अडानी ट्रांस​मिशन और अडानी टोटल गैस के लिए वेटिंग कटौती लागू करने की जानकारी दी थी. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही इस कटौती का एलान किया गया था. 


अडानी के सभी शेयर रहे गुलजार 


अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने धन जुटाने की योजना का एलान किया था. इसके बाद से ही कंपनी के लिए बाजार में खुशी की लहर दौड़ गई थी. शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों की कीमत में सुबह के कारोबार के दौरान तेजी दिखी थी. अडानी ग्रुप के सभी शेयर एक से लेकर 5 फीसदी तक बढ़कर कारोबार कर रहे थे. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 3.15 फीसदी बढ़कर 917 रुपये पर बंद हुए. अडानी टोटल गैस 2.30 फीसदी बढ़ा और 855.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था.  


धन जुटाने के प्रयास में अडानी समूह 


बता दें​ कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी समूह पर लंबी अवधि में खुलेआम शेयरों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया था. इसे बाद में अडानी समूह ने इनकार कर दिया था. गौतम अडानी का समूह अब धन जुटाने के प्रयास में जुटा हुआ है.


ये भी पढ़ें 


Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना ने दर्ज की एक और उपलब्धि, 5 करोड़ के पार पहुंची सदस्यों की संख्या