Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार (Modi Government) की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत योग्य व्यक्ति को पेंशन दिया जाता है. यह एक सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम है, जिसके जरिए लोगों को बुढ़ापे में पेंशन का लाभ (Pension Scheme) मिलता है. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना ने हाल ही में अपने 8 साल पूरे कर लिए हैं. अब तक इस योजना के तहत कुल 5.25 करोड़ सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं. 


इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा साल 2015 में लॉन्च किया गया था. APY की शुरुआत के पीछे यह मकसद था कि देश के हर वरिष्ठ नागरिक को निश्चित पेंशन का लाभ मिल सके. इस स्कीम को खासतौर पर असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है. 


वित्त वर्ष 2022-23 में जुड़े इतने लोग


वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में नए सब्सक्राइबर की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी का इजाफा देखा गया है. इसके साथ ही निवेशकों को अब तक इस स्कीम से 8.92 फीसदी का रिटर्न भी मिला है. इस योजना के तहत कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति (Assets Under Management) 28,434 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.


गरीबों को मिला पेंशन का लाभ


अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस योजना की सफलता इस बात पर है कि यह देश के गरीब और कमजोर तबके को पेंशन का लाभ देने मदद करेगी. गौरतलब है कि अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष के उम्र को लोग को योजना में निवेश कर सकते हैं. इसके के लिए आपके पास सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और आप टैक्सपेयर नहीं होने चाहिए.


अटल पेंशन योजना के अंशधारकों को 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की मासिक पेंशन का लाभ मिलता है. यह राशि आपके निवेश के आधार पर तय की जाती है. यह एक सरकार समर्थित पेंशन स्कीम है, जिसके लिए आपके पास एक सेविंग खाता, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. इस खाते को आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: देश के कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल की कीमत भी बढ़ी