Adani Stock Closing Today: अडानी समूह के शेयरों की आज बेहद शानदार तस्वीर दिखाई दी है जब 10 के 10 शेयर उछाल के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं. कई शेयरों में आज 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ कारोबार बंद हुआ है. अडानी समूह के 10 शेयरों में आज हरियाली छाई हुई रही और सारे शेयर बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है.

अडानी एंटरप्राइजेज का हाल

Adani Enterprises में आज 3.22 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार हो रहा है. इस शेयर में आज 54.60 रुपये की उछाल दर्ज की गई है और 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिन भर के कारोबार में दर्ज की गई है. 

10 में से 4 शेयरों में अपर सर्किट

अडानी समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से आज 4 शेयरों में अपर सर्किट में कारोबार देखा जा रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और एनडीटीवी के शेयरों में आज 5 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. 

सभी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नाम आज का बंद भाव (एनएसई पर रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी 194.40 5.00%
अडानी एंटरप्राइजेज 1,753.00 3.24%
अडानी ग्रीन 856.35 5.00%
अडानी पोर्ट्स 641.25 0.71%
अडानी पावर 192.05 1.03%
अडानी ट्रांसमिशन 953.20 5.00%
अडानी विल्मर 410.80 3.49%
अडानी टोटल गैस 863.00 4.99%
एसीसी 1,712.00 1.42%
अंबुजा सीमेंट 382.50 0.67%

कैसे बंद हुआ आज बाजार

आज भारतीय रिजर्व बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी का एलान करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया जिसके चलते बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. बाजार ने आरबीआई के ब्याज दरों नहीं बढ़ाने के फैसले को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. आज कारोबार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 143 अंकों के उछाल के साथ 59,832 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42 अंकों तेजी के साथ 17,599 अंकों पर बंद हुआ है. कल शुक्रवार 7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे के चलते बाजार बंद रहेगा. 

ये भी पढ़ें

Stock Market Closing: कर्ज महंगा नहीं होने से बाजार ने ली राहत की सांस, तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी