Adani Group Stocks: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे. बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में मुनाफावसूली के चलते बाजार पर दवाब है. सेंसेक्स ( Sensex) 400 तो निफ्टी ( Nifty) 120 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. लेकिन बाजार में इस गिरावट से अदाणी समूह के शेयर्स ( Adani Group Stocks) बेअसर है. अदाणी समूह ( Adani Group) के सभी 7 कंपनियों के शेयर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. कुछ तो अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहे.  


बाजार फिसला पर अदाणी स्टॉक्स में तेजी
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी  (Gautam Adani) के सातों कंपनियों के शेयरों के प्राइस पर नजर डालें तो अदाणी इंटरप्राइजेज का शेयर ( Adani Enterprises Share) 3.12 फीसदी की तेजी के साथ 3683 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर ( Adani Green Energy Share) का शेयर 1.54 फीसदी के उछाल के साथ 2329 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अदाणी पोर्ट्स ( Adani Ports & SEZ) में तेजी बरकरार है और शेयर 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 968 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अदाणी पावर ( Adani Power) 2.67 फीसदी के उछाल के साथ 2.67 फीसदी, अदाणी टोटल गैस 2.80 फीसदी, अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर ( Adani Transmission Share) 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 3.89 फीसदी और अदाणी विल्मर ( Adani Wilmar Share) 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 720 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


20 लाख करोड़ के ऊपर पहुंचा मार्केट कैप 
अदाणी समूह की सात कंपनियों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं. और इन सात कंपनियों में जबरदस्त तेजी की बदौलत समूह की कंपनियों का मार्केट कैप ( Market Cap) 20 लाख करोड़ रुपये के पार 20.50 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 


निफ्टी में अदाणी के दो स्टॉक्स
गौतम अडानी की दूसरी कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इंडेक्स निफ्टी 50 ( Nifty 50) में शामिल होने रही है. 30 सितंबर, 2022 से अडानी इंटरप्राइजेज निफ्टी 50 इंडेक्स में ट्रेड करने लगेगी. अडानी इंटरप्राइजेज सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट्स लिमिटेड ( Shree Cements Limited) की जगह इंडेक्स में लेने जा रही है. श्री सीमेंट्स को निफ्टी 50 से बाहर किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


गौतम अदाणी समूह की कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, 2 साल में दिया 1,000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न 


Fitch: फिच का भारत की GDP पर भरोसा घटा, आर्थिक विकास दर का अनुमान 7.8 फीसदी से घटाकर इतना किया