Fitch Ratings on India GDP: भारत की आर्थिक विकास दर के तेजी से बढ़ने की उम्मीदों को झटका लगा है. रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने आज चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के पूर्वानुमान को 7.8 फीसदी के पिछले अनुमान से घटाकर सात फीसदी कर दिया है. फिच ने कहा कि जून में लगाए गए 7.8 फीसदी की बढ़ोतरी के अनुमान की तुलना में अब उसे 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के सात फीसदी की दर से ही बढ़ने की उम्मीद है. इसका अर्थ है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 0.8 फीसदी कम बढ़ेगी. 


अगले वित्त वर्ष के लिए भी जीडीपी का अनुमान घटाया
फिच रेटिंग्स ने ये भी कहा कि अगले वित्त वर्ष यानी 2023-2024 में भी विकास दर 7.4 फीसदी के पहले के अनुमान के मुकाबले अब 6.7 फीसदी तक रह जाने की संभावना है. इससे पिछली बार भी फिच रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में भारत की आर्थिक विकास दर के पूर्वानुमान को घटा दिया था. ये रिपोर्ट जून 2022 में जारी की गई थी. 


जून में भी फिच रेटिंग्स ने घटाया था भारत का जीडीपी आउटलुक
जून 2022 में अपनी रिपोर्ट में फिच ने साल 2022-23 में भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को 8.5 फीसदी से घटाकर 7.8 फीसदी कर दिया था. हालांकि इसी रिपोर्ट में Fitch Ratings भारत के आउटलुक को अपग्रेड करते हुए इसे नेगेटिव ( Negative) से बढ़ाकर स्टेबल ( Stable) कर दिया था और BBB- की रेटिंग दी थी. जानकारी के लिए बता दें कि जून 2020 में Fitch Ratings ने लॉकडाउन के चलते भारत के आउटलुक को नेगेटिव कर दिया था.


ये भी पढ़ें


Tamilnad Mercantile Bank IPO: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की फीकी लिस्टिंग, BSE पर 510 रुपये-NSE पर 495 रुपये पर लिस्ट


Stock Market Opening: बाजार में तेजी; सेंसेक्स 60454 पर खुला, निफ्टी 18050 के पास, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर