Adani Group AGM: अडानी ग्रुप की वार्षिक आम बैठक के दौरान समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने मंगलवार को कहा कि ग्रीन भारत में विश्व का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क बन रहा है. ये अंतरिक्ष से भी दिखेगा. अडानी ने कहा कि नवीकरणीय और पंप हाइड्रो प्रोडक्शन कैपिसिटी और थर्मल को मिलाकर अडानी ग्रीन की क्षमता 2030 तक 100 गीगावॉट की होगी.
चुनौतियों के बीच मजबूती से खड़ा भारत
मिडिल ईस्ट में चल रहे भारी तनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत आज बिल्कुल शांति के साथ अलग खड़ा है. दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने आगे कहा कि जब हौसला हो तो फिर फासला क्या है. उन्होंने एक प्रचलित मुहावरा सुनाते हुए कहा कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती. पाकिस्तान के खिलाफ पहलगाम की घटना के बाद भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने भारतीय जवानों की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से दुश्मन को कड़ा संदेश जाएगा. इतिहास हमेशा लड़ने वालों को याद रखता है. उन्होंने कहा कि पिछले 12 महीनों के दौरान दुनिया तेजी के साथ बदली है. लेकिन, मुश्किलों में नेतृत्व करना बड़ी बात है. गौतम अडानी ने कहा कि भारत शांति की कीमत भी जानता है और कड़े जवाब देना ही उसे अच्छे से आता है. अडानी समूह के चेयरमैन धारावी प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि ये हमारे लिए बड़ा मिशन है.
जवाब देना जानता है भारत
अडानी समूह के चेयरमैन ने आगे कहा कि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने स्मार्ट मीटरिंग, हाई-वोल्टेज लिंक को संभालते हुए देश के ग्रिड फ्यूचर के लिए तैयार किया है. इसकी वजह से ट्रांसमिशन ऑर्डर में लगभग 44 हजार करोड़ रुपए हासिल किए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वे एक ऐसा समूह का प्रमाण है, जो बाधाओं से इतर सपने को देखने की हिम्मत करता है. दिग्गज उद्योगपति ने आगे कहा कि अडानी पावर ने 100 बिलियन यूनिट उत्पादन का आंकड़ा पार किया, ये कभी भी पहले किसी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी ने हासिल नहीं किया. गौतम अडानी ने कहा कि साल 2030 तक 31 गीगावॉट क्षमता तक पहुंचने के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ईरान-इजरायल सीजफायर के बीच सोने में बड़ी गिरावट, जानें आज 24 जून 2025 का ताजा भाव