Rohtak Crime News: हरियाणा स्थित रोहतक जिले के डोभ गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक मगन ने आत्महत्या से पहले एक 4 मिनिट का वीडियो बनाया, जिसमें उसने पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी दीपक को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है.

Continues below advertisement

दीपक हरियाणा पुलिस में जवान है और दिव्या के साथ उसके अवैध संबंध थे. मृतक का आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे और पैसों की भी मांग कर रहे थे.

पत्नी के खाते में डाले पैसे, फिर आत्महत्यावीडियो में युवक ने बताया कि उसकी पत्नी दिव्या ने हरियाणा पुलिस में तैनात अपने प्रेमी दीपक के साथ मिलकर एक अश्लील वीडियो बनाया और उसे भेजा. इस हरकत से आहत होकर मगन ने अपने ही खेत में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. मरने से पहले बनाए गए वीडियो में मगन ने कहा कि दिव्या ने दीपक के प्रमोशन के लिए उस पर पांच लाख रुपये का दबाव बनाया. मजबूर होकर उसने अपनी फसल और गहने बेचकर पत्नी के खाते में पैसे डाले, जिसे दिव्या ने अगले ही दिन दीपक के खाते में ट्रांसफर कर दिया.

Continues below advertisement

वीडियो में मगन ने किए कई बड़े दावेवीडियो में मगन ने यह भी खुलासा किया कि उसकी पत्नी और दीपक चाहते थे कि वह अपने माता-पिता की हत्या कर दे और सारी जमीन बेचकर मुंबई चला जाए, ताकि वहां नई जमीन खरीदी जा सके. इतना ही नहीं, मगन ने कहा कि दिव्या की यह दूसरी शादी थी, लेकिन उसने यह बात उससे छिपाई थी. अब वह अपने प्रेमी दीपक के साथ रह रही है और दोनों मिलकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे.

आखिरी वीडियो में की सजा की अपीलमगन ने वीडियो में प्रशासन से अपील की है कि उसकी मौत के बाद उसके बच्चों को उसके माता-पिता के पास ही रहने दिया जाए. उसने कहा कि उसकी पत्नी दिव्या और उसका प्रेमी दीपक ही उसकी मौत के असली गुनहगार हैं और उन्हें सजा मिलनी चाहिए. फिलहाल, पुलिस x1मामले की जांच में जुट गई है और मृतक का अंतिम वीडियो जब्त कर लिया गया है. गांव में इस घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है.