4 Trillion Dollar Economy: भारत 4 ट्रिलियन डॉलर (4 Trillion USD) की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य पार कर चुका है. यह दावा अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani), महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) समेत तमाम प्रमुख लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर कर रहे हैं. ये सभी सोशल मीडिया पोस्ट कर देश को इस उपलब्धि पर बधाइयां दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. इन सभी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की जीडीपी की लाइव ट्रैकिंग का स्क्रीनशॉट शेयर कर यह दावा किया है. अभी तक इस स्क्रीनशॉट की पुष्टि नहीं की जा सकी है. 


केंद्र सरकार ने नहीं की पुष्टि 


अडानी, फडणवीस समेत कई भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल की जा रही इन पोस्ट पर केंद्र सरकार या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है. हालांकि, उच्च पदस्थ सूत्रों ने इस दावे को नकार दिया है. उन्होंने बताया कि वायरल हो रही यह न्यूज गलत है. इंडिया अभी 4 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी का लक्ष्य हासिल करने से दूर है. आईएमएफ की जीडीपी लाइव ट्रैकिंग के आंकड़ों तक पहुंचना आसान नहीं है. इसलिए इस स्क्रीनशॉट को सही नहीं माना जाना चाहिए. 






 


क्या लिखा दिग्गज कारोबारी और नेताओं ने X पर 


गौतम अडानी ने X पर स्क्रीनशॉट करते हुए लिखा कि बधाई इंडिया, सिर्फ दो साल में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. हम जापान की 4.4 ट्रिलियन और जर्मनी की 4.3 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी को पीछे छोड़ देंगे. तिरंगे की उड़ान जारी है, जय हिंद. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने भी ऐसी ही पोस्ट डालते हुए लिखा कि हमारी जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर के पार चली गई है. यह भारत के लिए गौरव का पल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न्यू इंडिया का उत्थान हो रहा है. कैबिनेट मंत्री जी किशन रेड्डी ने इसे मोदी की गारंटी बताते हुए लिखा कि हम 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम बताया.






जुलाई-सितंबर तिमाही का डाटा 30 नवंबर को आएगा


राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (NSO) हर तिमाही में भारतीय जीडीपी की गणना करता है. जुलाई-सितंबर तिमाही का डाटा 30 नवंबर को आएगा. अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, रियल जीडीपी 40.37 लाख करोड़ बताई गई थी. यह इस साल 7.8 फीसद की दर से बढ़ रही है. इसके साथ ही नॉमिनल जीडीपी (जीडीपी एट करेंट प्राइसेस ) का आंकड़ा 70.67 लाख करोड़ बताया गया था. 


ये भी पढ़ें 


Flight Tickets: वर्ल्ड कप के बाद घर लौटना भी पड़ रहा महंगा, अहमदाबाद से आने वाली उड़ानों के टिकट 10 गुना तक उछले