Aadhar Housing Finance IPO: फाइनेंस कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) 8 मई को खुल रहा है. ब्लैकस्टोन ग्रुप के निवेश वाली आधार फाइनेंस कंपनी इस आईपीओ के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने गुरुवार को इस आईपीओ के शेयरों के प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है.


कब तक आईपीओ में कर सकते हैं निवेश


आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का आईपीओ 8 मई से 10 मई के बीच खुल रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इसमें 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर कंपनी जारी करने वाली है. इसके अलावा 2000 करोड़ के शेयर प्रमोटरों द्वारा जारी किए जाने वाले हैं. इस आईपीओ में कंपनी ने 47 शेयरों का एक लॉट तय किया है. इसमें आप अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं. ऐसे में आप 611 शेयरों में बोली लगा सकते हैं.


कितना तय हुआ प्राइस बैंड?


इस आईपीओ का प्राइस बैंड 300 रुपये से लेकर 315 रुपये के बीच तय किया गया है. कंपनी ने अपने एंप्लाइज के लिए 23 रुपये का डिस्काउंट रखा है. यह आईपीओ 8 मई को खुल रहा है. इसमें आप 10 मई तक पैसे लगा सकते हैं. इस आईपीओ में अलॉटमेंट 13 मई को होगा. वहीं असफल निवेशक इसका रिफंड 14 मई को प्राप्त कर सकते हैं. डीमैट खाते में सफल निवेशकों को शेयर 14 मई को ट्रांसफर किए जाएंगे. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 15 मई को होगी. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया है. वहीं हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी को रिजर्व किया गया है.


एंकर निवेशकों के लिए किस दिन खुलेगा आईपीओ?


आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 7 मई को खुलेगा. एंकर निवेशकों को QIB का हिस्सा ही आवंटित किया जाएगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि कुल 750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपनी भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. वहीं बाकी बची हुई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: फिर से बढ़े भाव, अब इतना महंगा हुआ सोना, चांदी की भी चमक हुई तेज