Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी वर्तमान राज्य सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में किए गए कामों पर चर्चा के लिए तैयार है, जबकि बीजेपी नेता राजनीति को निचले स्तर पर ले जा रहे हैं. नरेश चौहान ने कहा कि चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए और वर्तमान राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में दो ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किए हैं.


'दूध पर MSP देने वाला पहला राज्य'
नरेश चौहान ने कहा कि दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना है. पहली बार हिमाचल प्रदेश में सेब किलो के आधार पर बिका. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सेब के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ऐतिहासिक डेढ़ रुपये की बढ़ोतरी करने के साथ सीए स्टोर का इंफ़्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए काम किया. अब अगले सीजन से सेब यूनिवर्सल कार्टन में बिकने जा रहा है.
 
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार में पुलिस भर्ती का पेपर बिका और हमीरपुर कर्मचारी अधिनस्थ चयन आयोग में पेपरों की नीलामी होती रही. प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पेपर माफिया पर शिकंजा कस कर युवाओं को भविष्य सुरक्षित बनाया.


नरेश चौहान ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल राज्य सरकार पर नाकामी का आरोप लगा रहें, लेकिन पिछली सरकार में उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते हटाया गया. उन्होंने आगे कहा कि किन परिस्थितियों में वह बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बने, यह बात भी हिमाचल प्रदेश की जनता जानती है.


नरेश चौहान ने केंद्र पर साधा निशाना
नरेश चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार का दस साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. अब बीजेपी नेता असली मुद्दों पर बात न करके धर्म और जाति की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग असली मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं. देश की जनता जानना चाहती है कि क्यों अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ रही है. 


कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, जबकि जनता को पांच किलो आटा देकर अहसान जताया जा रहा है. उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी के विकास का यही मॉडल है?


'सुक्खू सरकार ने गारंटियां की पूरी' 
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 1 हजार 500 रुपये प्रति महीने सम्मान निधि देने वाला हिमाचल प्रदेश का देश का पहला राज्य बना है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश में एक हजार से ग्यारह सौ रुपये पेंशन प्राप्त करने वाली प्रदेश की 2.74 लाख महिलाओं को भी 1 हजार 500 रुपये पेंशन प्रदान की जा रही है. 


प्रदेश की सुक्खू सरकार को तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया, जबकि बीजेपी आपदा के दौरान गुम रही. जब हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया, तो बीजेपी के किसी भी विधायक ने साथ नहीं दिया.


ये भी पढ़ें: 'लोग देखना चाहते हैं कि हसनी परी...', कंगना रनौत पर प्रतिभा सिंह ने दिया ऐसा बयान कि हो गया वायरल