By: ABP News Bureau | Updated at : 14 Oct 2016 05:37 PM (IST)
मुंबईः आज घरेलू बाजारों में अस्थिर कारोबार देखने को मिला है, ग्लोबल संकेतों के कमजोर रहने की वजह से बाजार ऊपरी स्तरों पर नहीं जा पाया. कारोबार के दौरान तेजी के बावजूद निफ्टी 8600 के ऊपर जाने में कामयाब नहीं हो पाया है. आज के कारोबार में निफ्टी ने 8604 का ऊपरी स्तर बनाया, लेकिन 8600 तक ऊपर नहीं पहुंचा. अंत में सेंसेक्स 27700 के नीचे ही बंद हुआ.

कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 30.5 अंक यानि 0.11 फीसदी की मामूली तेजी दिखाकर 27673 पर बंद हुआ वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 10 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 8583.4 पर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज लार्जकैप में 0.20 फीसदी की तेजी देखने को मिली जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.8 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखने को मिला है. वहीं आज के कारोबार में फाइनेंशियल सर्विसेज, एएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ बंद मिला है. सबसे ज्यादा 1.74 फीसदी की तेजी एनर्जी शेयरों में रही और इंफ्रा शेयरों में 1.02 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा 0.83 फीसदी का उछाल रियलटी सेक्टर में दर्ज किया गया है. 0.72 फीसदी की तेजी पीएसयू बैंकों में देखी गई और बैंक निफ्टी भी 0.35 फीसदी ऊपर बंद हो पाया है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 में से 22 शेयर गिरावट के साथ और 28 शेयर तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं. गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा जी एंटरटेनमेंट 3.62 फीसदी नीचे बंद हुआ है और भारती इंफ्राटेल 2.63 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. नतीजों के बाद आज इंफोसिस का शेयर 2.56 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. एफएमसीजी दिग्गज एचयूएल में 2.09 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला है. आयशर मोटर्स 1.74 फीसदी और आइडिया सेल्युलर में 1.71 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद देखने को मिला है.

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आज गेल 3.93 फीसदी की उछाल के साथ और एलएंडटी 2.50 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. टाटा मोटर्स डीवीआर 2.25 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.23 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस में 2.04 फीसदी की बढ़त रही और बीपीसीएल में 1.66 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.