एक्सप्लोरर

BLOG: लेकिन सिर्फ मंदिरों में एंट्री औरतों का आखिरी लक्ष्य नहीं, बात आत्मसम्मान की है

कोर्ट ने साफ कहा है कि यह बैन भी छुआछूत की ही तरह है. हमारे संविधान में छुआछूत से सभी को प्रोटेक्शन मिला हुआ है. धर्म, जाति या लिंग के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता.

थैंक यू सुप्रीम कोर्ट... कि सबरीमाला के बंद दरवाजे औरतों के लिए खुल गए. सुप्रीम कोर्ट ने सिलसिलेवार कई मामलों पर फैसले देते हुए सबरीमाला मसले पर भी अपना फैसला सुना दिया है. केरल की राजधानी तिरुअनंतपुर से लगभग 200 किलोमीटर दूर, पेरियार टाइगर रिजर्व में स्थित है सबरीमाला. 18 पहाड़ियों के बीचों-बीच. साल में सिर्फ कुछ ही समय के लिए मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुलता है, और उन दिनों 40 से 50 मिलियन लोग भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लेकिन उनमें औरतें नहीं होतीं. जो होती हैं, बुढ़िया ही होती हैं. 10 से 50 साल के बीच की औरतें वहां नहीं जा सकतीं. मंदिर में औरतों के घुसने पर पाबंदी है. अब सुप्रीम कोर्ट ने यह पाबंदी हटा दी है. कहा है कि सबरीमाला में हर कोई जा सकता है. शारीरिक भेद के आधार पर किसी को मंदिर में दाखिल होने से रोका नहीं जा सकता.

कोर्ट ने मंदिर में औरतों के बैन को छुआछूत की तरह बताया है. छुआछूत करने वाले अपवित्रता से दूर रहना चाहते हैं. जिनसे छुआछूत किया जाता है, उन्हें अपवित्र समझा जाता है. औरतें भी अपवित्र होती हैं- पीरियड्स की वजह से. इसीलिए उनके मंदिर में जाने पर पाबंदी है. कोर्ट ने साफ कहा है कि यह बैन भी छुआछूत की ही तरह है. हमारे संविधान में छुआछूत से सभी को प्रोटेक्शन मिला हुआ है. धर्म, जाति या लिंग के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता. वैसे इससे पहले केरल हाई कोर्ट सबरीमाला में औरतों के बैन को सही ठहरा चुका है. मंदिर पक्ष का कहना था कि दुनिया में भगवान अयप्पा के जितने मंदिर हैं उनमें से किसी में भी औरतों के जाने पर पाबंदी नहीं है. लेकिन सबरीमाला में भगवान ब्रह्मचारी हैं इसलिए औरतों से दूर रहते हैं. यह मामला भेदभाव का नहीं, न ही लिंग असमानता का है. मामला भगवान के अधिकार से जुड़ा है.

पर कोर्ट ने औरतों के अधिकार को ऊपर रखा है. कहा है कि धार्मिक आस्था से ज्यादा जरूरी औरतों के मौलिक अधिकार हैं. पहले मंदिर पक्ष का कहना था कि संविधान का अनुच्छेद 25 सभी को धार्मिक आचरण की आजादी देता है. सबरीमाला का धार्मिक आचरण यह है कि मंदिर में औरतें नहीं जा सकतीं. लेकिन कोर्ट ने अनुच्छेद 25 के प्रावधान एक का हवाला दिया है जो हर किसी को धार्मिक आचरण का समान हक देता है. हर किसी, मतलब औरतों को भी. किसी भी इनसान को उसके लिंग के आधार पर मंदिर में जाने से कैसे रोका जा सकता है? रोकने के तर्क (या कुतर्क) कई और तरह के भी हैं. औरतें मंदिर में जाएंगी तो अनर्थ हो जाएगा. एक अनर्थ की कल्पना कुछ महीने पहले भी की गई थी. केरल में आई बाढ़ के लिए औरतों को ही जिम्मेदार बताया गया था. कहा गया था कि औरतों की जिद के कारण ही भगवान अयप्पा नाराज हो गए- तो उन्होंने केरल के विनाश की लीला रच दी. ट्विटर पर हैशगैट भी चलाया गया था- अपोलोजाइज टू लॉर्ड अयप्पा. मतलब औरतें और केरल की कम्यूनिस्ट सरकार भगवान से माफी मांगे जो एक अनर्थ की तरफ बढ़ रहे हैं. तब कई लड़कियों ने इस हैशगैट के साथ कहा था कि हमारा वेजाइना इतना ताकतवर है, हमें अंदाजा ही नहीं था.

कल्पना कई तरह की गई हैं. कुछेक तो बहुत मजेदार भी रहीं. दो साल पहले सबरीमाला मंदिर के कामकाज की देखरेख करने वाले बोर्ड के चीफ ने कहा था कि अगर औरतों की पवित्रता को स्कैन करने वाली मशीन बन जाती है तो हम औरतों से बैन हटा देंगे. मतलब देख लेंगे कि मंदिर जाने वाली औरतों के पीरियड्स तो नहीं हो रहे. उफ्फ.. ऐसी साई-फाई फैंटेसी कैसे रची जा सकती है!! तब चीफ ने एक और चेतावनी दी थी- ‘औरतों को एंट्री देने से उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं ली जा सकती. हम मंदिर को थाईलैंड की तरह सेक्स टूरिज्म का स्पॉट नहीं बना सकते. अगर कोर्ट मंदिर के दरवाजे खोल भी देता है तो भी आत्मसम्मानी औरतें इस मंदिर में आने की हिमाकत करेंगी.‘

बेशक, औरतों की पाबंदी के लिए यही तर्क दिया गया था. ऐसा तर्क देश में हर कहीं दिया जाता है. ताकतवर जगहों पर बैठे मर्द इसी तर्क के जरिए औरतों को धकियाते रहते हैं. औरतों की रक्षा राज्य की अपनी मशीनरी नहीं कर सकती- पुलिस फोर्स नहीं कर सकती. इसलिए औरतें घर में बैठी रहें. पर घर में बैठे मर्द से उनकी रक्षा कौन करेगा- यह कोई नहीं बताता. खैर, आत्मसम्मानी औरतें मंदिर में दाखिल होने को तैयार बैठी हैं. वे भी, जो भगवान को नहीं मानतीं. सिर्फ इसीलिए क्योंकि बैन किसी भी हाल में सही नहीं कहा जा सकता.

वैसे औरतों की आजादी को सिर्फ मंदिरों में प्रवेश तक सीमित नहीं समझा जा सकता. 1933 में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने कहा था कि दलित वर्गो का अंतिम लक्ष्य मंदिर में प्रवेश करना नहीं है. महात्मा गांधी ने उनसे मंदिर में प्रवेश करने से संबंधित विधेयकों को समर्थन देने को कहा था. अंबेडकर ने तब यह भी कहा था कि दलित वर्ग ऐसा धर्म चाहता है जो उन्हें सामाजिक स्तर पर समान समझे. अगर किसी धर्म को उनका धर्म बनाना है तो उसे सामाजिक समानता का धर्म बनना होगा. औरतों पर भी यही बात लागू होती है. उन्हें ऐसे धर्म की दरकार है जो उन्हें मर्दों के समान समझे. सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्याय का फैसला है. लेकिन सबरीमाला में प्रवेश की मंजूरी के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि इसे महिला अधिकारों के अभियान के तौर पर आगे बढ़ाया जाए. सभी धर्मों में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव की जड़ें हिल जाएं. और इसका मतलब यह कतई नहीं कि औरतें धर्म की उस चौहद्दी में धकेल दी जाएं जो जाति व्यवस्था और औरतों के उत्पीड़न से मजबूत होती रही है. सुप्रीम कोर्ट के न्याय का मूर्त रूप तभी दिखाई देगा.

(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.)

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Terrorist Attack: पहले रायसी, फिर कठुआ... बाज नहीं आ रहे आतंकी, एक और हमले में पुलिसकर्मी घायल
पहले रायसी, फिर कठुआ... बाज नहीं आ रहे आतंकी, एक और हमले में पुलिसकर्मी घायल
Happy Birthday Carry Minati: पढ़ाई में नहीं लगा मन तो दूसरों को रोस्ट करने लगे कैरी मिनाटी, आज हो रही करोड़ों में कमाई! जानें नेटवर्थ
पढ़ाई में नहीं लगा मन तो दूसरों को रोस्ट करने लगे कैरी मिनाटी, फिर बदली किस्मत
Farmers Protest: कृषि मंत्री बनने के महज 24 घंटे बाद ही किसानों ने खोला शिवराज के खिलाफ मोर्चा, बोले- ये हैं मंदसौर कांड के जिम्मेदार
कृषि मंत्री बनने के महज 24 घंटे बाद ही किसानों ने खोला शिवराज के खिलाफ मोर्चा, बोले- ये हैं मंदसौर कांड के जिम्मेदार
Jobs Layoffs: इंडियंस ही छीन रहे हमारी नौकरियां, छंटनी का शिकार हुए भारतीय का वीडियो हुआ Viral
इंडियंस ही छीन रहे हमारी नौकरियां, छंटनी का शिकार हुए भारतीय का वीडियो हुआ Viral
metaverse

वीडियोज

Maharashtra Politics: सपा प्रवक्ता ने Akhilesh Yadav की तारीफ करते हुए क्या कहा ? | UP PoliticsSandeep Chaudhary: वरिष्ठ पत्रकार ने बताया UP में क्यों पिछड़ गई बीजेपी ? | Akhilesh Yadav | UP NewsMaharashtra Politics: CM Shinde के बयान ने महाराष्ट्र में बढ़ाया सियासी तापमान.. | ABP NewsMaharashtra Politics: अजित गुट को नहीं मिला एक भी मंत्रालय, क्या पार्टी पर पड़ेगा असर?

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Terrorist Attack: पहले रायसी, फिर कठुआ... बाज नहीं आ रहे आतंकी, एक और हमले में पुलिसकर्मी घायल
पहले रायसी, फिर कठुआ... बाज नहीं आ रहे आतंकी, एक और हमले में पुलिसकर्मी घायल
Happy Birthday Carry Minati: पढ़ाई में नहीं लगा मन तो दूसरों को रोस्ट करने लगे कैरी मिनाटी, आज हो रही करोड़ों में कमाई! जानें नेटवर्थ
पढ़ाई में नहीं लगा मन तो दूसरों को रोस्ट करने लगे कैरी मिनाटी, फिर बदली किस्मत
Farmers Protest: कृषि मंत्री बनने के महज 24 घंटे बाद ही किसानों ने खोला शिवराज के खिलाफ मोर्चा, बोले- ये हैं मंदसौर कांड के जिम्मेदार
कृषि मंत्री बनने के महज 24 घंटे बाद ही किसानों ने खोला शिवराज के खिलाफ मोर्चा, बोले- ये हैं मंदसौर कांड के जिम्मेदार
Jobs Layoffs: इंडियंस ही छीन रहे हमारी नौकरियां, छंटनी का शिकार हुए भारतीय का वीडियो हुआ Viral
इंडियंस ही छीन रहे हमारी नौकरियां, छंटनी का शिकार हुए भारतीय का वीडियो हुआ Viral
भविष्य में किस भूमिका में नजर आएंगे अनुराग ठाकुर? मीडिया के सवाल पर दिया ये जवाब
भविष्य में किस भूमिका में नजर आएंगे अनुराग ठाकुर? मीडिया के सवाल पर दिया ये जवाब
घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में सलमान खान का बयान दर्ज, पुलिस ने सोहेल-अरबाज का स्टेटमेंट भी किया था रिकॉर्ड
घर के बाहर हुई फायरिंग के 2 महीने बाद सलमान खान का बयान दर्ज
13 दिसंबर 2023: दूसरे संसद हमले का चीनी कनेक्शन! चे ग्वेरा, चेन्नई और लद्दाख, मुख्य आरोपी मनोरंजन का रोड ट्रिप बना रहस्य
13 दिसंबर 2023: दूसरे संसद हमले का चीनी कनेक्शन! चे ग्वेरा, चेन्नई और लद्दाख, मुख्य आरोपी मनोरंजन का रोड ट्रिप बना रहस्य
Arunachal Pradesh CM Pema Khandu: पेमा खांडू ही बनेंगे अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, एक बार फिर चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता
पेमा खांडू ही बनेंगे अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, एक बार फिर चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता
Embed widget