EVs Sales in Delhi: दिसंबर 2022 में देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों जमकर बिक्री हुई है और जिससे एक नया रिकॉर्ड कायम हो गया है. पिछले महीने दिल्ली में भारत के राज्य-केंद्र शासित प्रदेश-वार मासिक इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में अब तक की सबसे अधिक सेल हुई है. दिल्ली में दिसंबर 2022 में 7,046 इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर किए गए हैं, जिसमें साल-दर-साल के आधार पर 86 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार ईवी पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली में 93,239 इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्टर किया गया है. जिसमें 2022 में बिके कुल इलेक्ट्रिक वाहनों में से करीब 55% हिस्सा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का है. 


सरकार ने क्या कहा?


दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मीडिया को बताया कि संबोधित करते हुए कहा कि पूरे दिल्ली में कुल 2,300 चार्जिंग पॉइंट और 200 बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों जैसे जरुरी प्राइवेट और पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स के साथ हम एक इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार कर चुके हैं.


क्या है ईवी नीति?


देश की राजधानी में ईवी नीति को 7 अगस्त 2020 को शुरू किया गया था, जिसमें टू व्हीलर्स और थ्री व्हीलर्स को प्राइमरी सेगमेंट के रूप में चिन्हित किया गया था. इस नीति को लाने का यह उद्देश्य था कि लोग तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना सकें, जिससे साल 2024 तक सभी नए वाहन रजिस्ट्रेशन में 25% हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों का हो. 


1,500 करोड़ खर्च करेगी सरकार


दिसंबर में हुई इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के साथ, यह केंद्र शासित प्रदेश अपने लक्ष्य के दो-तिहाई हिस्सा प्राप्त करने के पास है. प्रदेश की इस का उपलब्धि का श्रेय "i3" मॉडल के इंकरेजमैंट, इनोवेशन और इंक्लूजन को माना जा रहा है. गहलोत ने बताया कि 'हमने खुद को कभी भी एक सेगमेंट तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि इसके लिए निरंतर और सार्थक प्रयास किए हैं.' उन्होंने बताया कि "सरकार 2025 तक 10,000 बसों के लिए 56 डिपो के इलेक्ट्रिफिकेशन पर 1,500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने वाली है. हम इस सफलता के भागीदार बन रहे दिल्ली वासियों को धन्यवाद करना चाहते हैं."


यह भी पढ़ें :- मारुति ने लॉन्च किया इन कारों का ब्लैक एडिशन, सभी की होगी नेक्सा के जरिए बिक्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI