Maruti Black Edition: मारुति सुजुकी इस साल अपने 40 साल पूरे कर रही है और इस मौके को वह खुलकर सेलिब्रेट कर रही है. इस खुशी के मौके पर कंपनी ने अपनी 5 कारों को ब्लैक एडिशन में लॉन्च किया है. इन सभी कारों को मारूति अपने प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए बिक्री करती है. ब्लैक एडिशन वाली इन 5 कारों में ग्रैंड विटारा, बलेनो, सियाज, इग्निस और एक्सएल6 शामिल हैं. इन सभी कारों को नए पर्ल मिडनाइट ब्लैक शेड में लॉन्च किया गया है. कारों के लिए प्रीमियम मेटैलिक ब्लैक कलर ग्राहकों के बीच काफी डिमांड में रहता है. टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर भी पहले ही अपनी कई कारों को ब्लैक एडिशन में बाजार में लाती हैं. जबकि मारूति के लिए यह पहला मौका है, जब कंपनी ने अपनी कार को ब्लैक एडिशन में लॉन्च किया हो. साथ ही मारूति लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैकेज भी लेकर आई है. 


कंपनी ने क्या कहा?


नेक्सा ब्लैक एडिशन और लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैकेज के लॉन्च होने के मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि "कंपनी अपनी मारुति 40वीं वर्षगांठ मना रही है, वहीं नेक्सा की भी 7वीं एनिवर्सरी है. हम नेक्सा की पूरी रेंज को  ब्लैक एडिशन में पेश करते हुए बहुत एक्साइटेड हैं." साथ ही उन्होंने कहा नेक्सा कारों का ब्लैक एडिशन उस उम्मीद की निशानी है, जो ग्राहक कंपनी से करते हैं. कस्टमर्स इन वाहनों के लिए नए लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 
 
कौन से वैरिएंट्स को मिला है ब्लैक एडिशन?


नेक्सा के ब्लैक एडिशन के तहत मारूति इग्निस का जेटा और अल्फा वेरिएंट अब ब्लैक एडिशन में भी उपलब्ध होगा. जबकि एक्सएल6 अपने अल्फा और अल्फा+ वेरिएंट्स में ब्लैक एडिशन के साथ उपलब्ध होगी. नई एसयूवी ग्रैंड विटारा के जेटा, जेटा+, अल्फा, अल्फा+ वेरिएंट्स को ब्लैक एडिशन में लाया गया है. जबकि सियाज के सभी वेरिएंट्स नई ब्लैक एडिशन में उपलब्ध होंगे. इन सभी कारों की कीमतें इनके रेगुलर मॉडल के बराबर ही होंगी. इसमें सबसे किफायती इग्निस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- इस महीने मारूति अपनी इन कारों पर दे रही है तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, कर सकते हैं इतनी बड़ी बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI