Tata Motors: टाटा मोटर्स 2024 में भारत में कई नई कारों को बाजार में लाने के लिए तैयार है. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में कंपनी ने कई आईसीई और इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया. आइए जानते हैं 2024 में बाजार में आने वाली टाटा मोटर्स की कारों के बारे में. 


पंच फेसलिफ्ट


पंच फेसलिफ्ट इस साल के अंत से पहले आने की उम्मीद है, इसका डिजाइन पंच ईवी से इंस्पायर्ड है. इसमें मौजूदा 85 हॉर्सपावर और 113 एनएम टॉर्क वाले 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन को बनाए रखा जाएगा. इसमें अपडेटेड फ्रंट और रियर फेसिया देखने को मिलेगा. इसमें दो ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं; जिसमें एक 5-स्पीड मैनुअल या एक 5-स्पीड AMT शामिल हैं.


 


अल्ट्रोज़ रेसर


अल्ट्रोज रेसर एडिशन में ड्रामेटिक ग्रिल, रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक-आउट बोनट और स्लीक 16-इंच ड्यूल-टोन एलॉय व्हील जैसे कॉस्मेटिक अपग्रेड हैं. इंटीरियर में आपको एक बेहतर टचस्क्रीन यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले के साथ एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें एक पॉवरफुल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.


 


टाटा कर्व ईवी


टाटा कर्व ईवी को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है, जो कि कर्व कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है और जिसे ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. इसका कूप डिजाइन आकर्षक बना हुआ है. इसके बैटरी स्पेसिफिकेशन का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी ड्राइविंग रेंज 450-500 किलोमीटर होने की उम्मीद है.



हैरियर ईवी 


ऑटो एक्सपो में अपनी शुरुआत के बाद, हैरियर ईवी अपने कॉन्सेप्ट से मिलते-जुलते डिजाइन के साथ बाजार में आने के लिए तैयार है. इसे टाटा के Gen2 आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसे AWD सहित कई ड्राइव ऑप्शंस के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 500 किलोमीटर की रेंज की उम्मीद है.



कर्व आईसीई 


अपने EV मॉडल के आने के कुछ महीनों बाद लॉन्च होने वाले कर्व ICE वेरिएंट में भी समान आकर्षक डिजाइन है. अलग दिखाने के लिए इसमें मामूली बदलाव किए गए हैं. प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ इसमें एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 122bhp और 225Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT यूनिट शामिल है, इसमें डीजल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है.



यह भी पढ़ें -


ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं ये अफोर्डेबल एसयूवी, 10 लाख रुपये से कम है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI