PM Narendra Modi Rajasthan Visit: राजस्थान में चुनावी शोर का जोर तेज हो चला है. इसलिए यहां पर अब गृहमंत्री के बाद पीएम की जनसभाएं शुरू हो गई हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में आने वाली कोटपूतली विधानसभा सीट में लोगों को सम्बोधित करेंगे. यानी पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में पहली जनसभा करने जा रहे है.


कोटपूतली से जनसभा शुरू करने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. पीएम मोदी की यह जनसभा भले जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हो रही हो लेकिन इसका असर अलवर और भरतपुर तक माना जा रहा है. खासकर, गुर्जर और यादव को साधने का पूरा प्रयास है. कोटपूतली से कांग्रेस के विधान सभा में प्रत्याशी रहे राजेंद्र यादव अब बीजेपी में आ चुके हैं. इसलिए कोटपूतली के बहाने शाहपुरा, विराटनगर, आमेर और अलवर जिले के यादवों को बड़ा संदेश देने की तैयारी है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि कोटपूतली से ही कई मुद्दों का हल निकल सकेगा. 


अलवर और जयपुर ग्रामीण के नेताओं का बड़ा संदेश 


दरअसल, सूत्रों का कहना है कि अलवर में डॉ करण सिंह यादव के बीजेपी में आने के बाद भी 'गुटबाजी' जारी है. जिसे लेकर बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव 'आंतरिक लड़ाई' लड़ रहे हैं. इसलिए पीएम की जनसभा की शुरुआत कोटपूतली से करके एक बड़ा संदेश दिए जाने की तैयारी है.


खासकर, बीजेपी के उन दिग्गज यादव नेताओं को यह संदेश देना है कि इस चुनाव में खींचतान नहीं चलेगा. यहां से शुरू हुई इस जनसभा का असर भरतपुर में देखने को मिल सकता है. वहां पर जो भी नेता नाराज हैं उन्हें यहां से कड़ा संदेश दिया जा सके. 


क्या है पूरा कार्यक्रम ? 


जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोटपूतली में जनसभा को संबोधित. कार्यक्रम के संयोजक बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम मोदी आज दोपहर 01ः50 पर कोटपूतली के 'एकलव्य डेंटल मेडिकल कॉलेज' के सामने ग्राम मोलाहेड़ा स्थित सभास्थल पर पहुंचेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.


विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने बताया कि पीएम मोदी की सभा को लेकर पांडाल, पार्किंग, टेंट, भोजन और जल व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मा सौंपा गया है. सभा को लेकर जयपुर ग्रामीण की जनता में उत्साह का माहौल है और कार्यक्रम के लिए पार्किंग और वाहन व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरूस्त रहेगी. 


ये भी पढ़ें


कोटा कलेक्टर के सोशल मीडिया पर की कांग्रेस उम्मीदवार की तारीफ, कई अधिकारी निलंबित