Upcoming Cars in 2024: कार खरीदने से पहले लोग बाजार में लॉन्च होने वाली नई कारों के बारे में जानना चाहते हैं, जिससे वे लेटेस्ट कार अपने घर ला सकें. वहीं कारों के शौकीन लोगों के लिए नई गाड़ियों की लॉन्चिंग उत्साह से भरी होती है. इस साल 2024 में भारतीय बाजार में कई नई कारों की लॉन्चिंग होने वाली है. इसमें टाटा मोटर्स, किआ, महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी के शानदार मॉडल शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि इंडियन मार्केट में कौन-कौन सी कार कदम रखने वाली हैं.


2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट (2024 Maruti Suzuki Swift)


मारुति सुजुकी स्विफ्ट का न्यू जेनेरेशन मॉडल इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है. 2024 स्विफ्ट की लॉन्चिंग 9 मई को होने जा रही है. इस कार की बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है. केवल 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर आप इस कार की बुकिंग कर सकते हैं. नई स्विफ्ट के इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस कार में 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी मिल सकता है. इस कार में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा हो सकता है.


इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है. ये कार पिछली स्विफ्ट के मुकाबले ज्यादा माइलेज दे सकती है. मारुति ने नई स्विफ्ट को प्रीमियम लुक दिया है. स्विफ्ट 2024 में नए व्हील्स के साथ में डुअल टोन कलर भी देखने को मिल सकता है.




किआ स्पोर्टेज (Kia Sportage)


2024 किआ स्पोर्टेज एक शानदार लुक देती है. ये कार 10 साल या 1 लाक मील की लिमिटेड वारंटी के साथ मार्केट में आने वाली है. इस कार में 12.3-इंच का डुअल पैनाररोमिल डिस्प्ले लगा मिलेगा. वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी इस कार में दिया जाएगा. किआ की इस कार की कीमत 25 लाख रुपये के करीब हो सकती है. ये कार जुलाई महीने में भारतीय बाजार में आ सकती है.




टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV)


टाटा की एक और इलेक्ट्रिक कार इस साल भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है. टाटा कर्व ईवी अगस्त 2024 में लॉन्च हो सकती है. टाटा ने इसी साल जनवरी महीने में पंच ईवी को बाजार में उतारा था. टाटा कर्व ईवी में नेक्सन ईवी जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा मिल सकता है. इस कार में मल्टीपल एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा फीचर भी दिया जा सकता है.


टाटा की नेक्सर ईवी सिंगल चार्जिंग में 465 किलोमीटर की रेंज देती है, तो इससे ये उम्मीद जताई दा रही है कि टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार नेक्सन ईवी से ज्यादा रेंज की आएगी. इस कार में बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.




महिंद्रा 5-डोर थार (Mahindra 5-door Thar)


महिंद्रा की कारों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. महिंद्रा 5-डोर थार इस साल 2024 में ही अगस्त महीने में ही लॉन्च हो सकती है. महिंद्रा पहले भी अपनी गाड़ियों को 15 अगस्त के मौके पर लॉन्च कर चुकी है, तो इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा 5-डोर थार की लॉन्चिंग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होगी. 


महिंद्रा का 5-डोर मॉडल इसके 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम हो सकता है. इस कार में 19-इंच के अलॉय व्हील, एक सनरूफ, रियर कैमरा और 6 एयरबैग का फीचर मिल सकता है. इस 5-डोर थार में दो बड़ी स्क्रीन के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है. इस कार की कीमत 25-26 लाख रुपये के करीब हो सकती है.




ये भी पढ़ें


Mother's Day Special: मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये लेडीज स्कूटर, शानदार रेंज और कीमत में मौजूद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI