Budget Friendly Scooter: मई के महीने की शुरुआत से ही मदर्स डे को लेकर लोग एक्साइटेड हो जाते हैं. लोग इस दिन अपनी मां को खूबसूरत उपहार देकर खुश भी करना चाहते हैं. हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस बार साल 2024 में 12 मई को मदर्स डे पड़ रहा है. अगर आप भी अपनी मां को इस दिन एक शानदार तोहफा देने की सोच रहे हैं, तो आप अपनी मां को दमदार स्कूटर गिफ्ट कर सकते हैं. भारतीय बाजार में कई बजट-फ्रेंडली स्कूटर शामिल हैं. यहां एक से 1.5 लाख रुपये की रेंज के स्कूटर के बारे में जानिए.


सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)


सुजुकी एक्सेस 125 महिलाओं के लिए एक बेहतरीन स्कूटर के तौर पर है. अगर आपकी मां टू-व्हीलर चलाना पसंद करती है, तो आप ये स्कूटर अपनी मां को उपहार के रूप में दे सकते हैं. इस स्कूटर में 4-स्ट्रोक, 1-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. साथ ही SOHC, 2-वॉल्व सिस्टम भी इस टू-व्हीलर में लगा है. इस इंजन से 6,750 rpm पर 8.7 PS की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.


सुजुकी एक्सेस 125 में टर्न-बाइ-टर्न नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है. नए डुअल टोन कलर में भी ये स्कूटर मार्केट में मौजूद है. सुजुकी के इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 82,263 रुपये से शुरू है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 93,026 रुपये तक है.




एक्टिवा 6जी (Activa 6G)


होंडा के स्कूटर भी शानदार परफॉर्मेंस देते हैं. इस टू-व्हीलर में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिससे 8,000 rpm पर 5.77 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. होंडा डियो 10 साल के वारंटी पैकेज के साथ मार्केट में मौजूद है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल सर्विस वारंटी मिल रही है. फ्यूल एफिशियंट टायर का इस्तेमाल इस स्कूटर में किया गया है.


होंडा एक्टिवा 6 जी 6 कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. ये 6 कलर वेरिएंट डिसेंट ब्लू मैटेलिक, पर्ल सिरेन ब्लू, ब्लैक, पर्ल प्रीशियस व्हाइट, रिबेल रेड मैटेलिक और मैट एक्सेस ग्रे मैटेलिक हैं. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 77,712 रुपये से शुरू होकर 83,703 रुपये तक जाती है.




होंडा डियो (Honda Dio)


होंडा डियो में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिससे 8,000 rpm पर 5.78 kW की पावर मिलती है और 5,250 rpm पर 9.03 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस स्कूटर में ऑटोमेटिक सेंट्रीफ्यूगल क्लच ड्राई टाइप ट्रांसमिशन लगा है. इस स्कूटर में इंटेलीजेंट मीटर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे रियल टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज और बैटरी इंडिकेटर समेत तमाम जानकारी मिलती है. होंडा डियो की एक्स-शोरूम प्राइस 74,235 रुपये से शुरू होकर 81,736 रुपये तक जाती है.




टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)


टीवीएस जुपिटर को शानदार और दमदार स्कूटरों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. इस स्कूटर के 5 वेरिएंट भारतीय बाजार में मौजूद हैं. ये पांच वेरिएंट टीवीएस जुपिटर, टीवीएस जुपिटर ZX, टीवीएस जुपिटर ZX Drum SmartXonnect, टीवीएस जुपिटर ZX Disc SmartXonnect और टीवीएस जुपिटर क्लासिक हैं. कंपनी ने इस स्कूटर की फ्यूल इकोनोमी को भी बढ़ाया है. टीवीएस जुपिटर की एक्स-शोरूम प्राइस 76,738 रुपये से शुरू है.




ये भी पढ़ें


Mother's Day Special: मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये बजट-फ्रेंडली कार, कई ऑप्शन हैं मौजूद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI