फैमिली कारों की डिमांड में काफी तेजी देखी जा रही है. दरअसल इन कारों में पावरफुल इंजन के साथ अधिक स्पेश भी मिल जाता है. आज हम आपको मार्केट में उपलब्ध कुछ किफायती 7 सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. जानते हैं इनके बारे में.


Renault Triber



  • कम समय में ही इस कार ने मार्केट में अपनी जगह बना ली है.

  • इसमें 1.0-लीटर वाला 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया.

  • इंजन 70bhp की मैक्सिमम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

  • कार को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स 5-स्पीड एएमटी के साथ पेश किया गया है.

  • कीमत: 33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम).


Maruti Suzuki Eeco



  • इस मशहूर कार का कॉमर्शियली और घरेलु दोनों ही तरीकों से इस्तेमाल होता है.

  • फैमिली के हिसाब से यह बिल्कुल सही ऑप्शन है. इसमें आप पूरे परिवार के साथ आराम से सफर कर सकते हैं.

  • इस कार में 2-लीटर वाला चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है.

  • इंजन 73 bhp की मैक्सिमम पावर और 101 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

  • इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

  • कीमत: 08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम).


Datsun Go Plus



  • इस कार को एक लोकप्रिय मल्टी पर्पज व्हीकल के तौर पर जाना जाता है. यानी ऐसा वाहन जिसे आप अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • इसमें 1198 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है.

  • कार में में एंटी लॉक ब्रेकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं.

  • कीमत़: 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम).


यह भी पढ़ें:


Bike Maintenance Tips: बिना परेशानी लंबे समय तक लेना चाहते हैं बाइक राइडिंग का आनंद, इन 7 बातों का रखें ध्यान


उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा इस्तीफा, गवर्नर से मांगा मिलने का वक्त


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI