बाइक हो या कार, समय समय पर दोनों को सर्विस की जरूरत पड़ती है. अगर आपके पास बाइक है और आप चाहते हैं कि लंबे समय तक इसे चलाने में आपको कोई परेशानी न आए तो आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा. जानते हैं वे टिप्स कौन से हैं.  


इंजन



  • इंजन की नियमित रूप से सर्विसिंग जरूरी है. कार्बुरेटर और वॉल्व की सफाई जरूर कराएं.

  • कार्बुरेटर को हर 1500 किलोमीटर के बाद साफ करना चाहिए.

  • स्पार्क प्लग का भी ध्यान रखें.

  • 4-स्ट्रोक बाइक में हर 1500 किलोमीटर के बाद स्पार्क प्लग को बदलना चाहिए.


इंजन ऑयल



  • बेहतर इंजन ऑयल जहां इंजन की परफॉरमेंस को बढ़ाता बल्कि इंजन की लाइफ भी बढ़ाता है.

  • हमेशा अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें और एक निश्चित समय के बाद इसे बदल ले.

  • इंजन ऑयल के लेवल को हमेशा चेक करें.

  • इंजन ऑयल कहीं से लीक ना कर रहा हो. इस बात की जांच करते रहे.

  • गंदे इंजन ऑयल के साथ बाइक न चलाएं. इससे माइलेज इंजन की लाइफ और परफॉरमेंस पर असर पड़ता है.


बाइक की चेन



  • बाइक की चेन को समय-समय पर साफ करते रहें.

  • चेन पर लगी मिट्टी को सॉफ्ट ब्रश की मदद से साफ करें.

  • इस बात का ध्यान रखें कि चेन को कभी भी पानी से ना धोएं. ऐसा करने से चेन पर जंग लग सकता है.

  • चेन को बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा ढीला कभी ना रखें.

  • चेन की जांच समय समय पर मेकैनिक से कराते रहें.


एयर फिल्टर



  • एयर फिल्टर को समय समय पर साफ करते रहें.

  • तय वक्त पर इसे जरूर बदलें.


बैटरी



  • बैटरी को समय-समय पर साफ करते रहें.

  • बैटरी में अगर लीकेज हो तो उसे तुरंत बदल दें.

  • बाइक ज्यादा नहीं चलती तो बैटरी को समय-समय पर चार्ज करना जरूरी है.


टायर



  • टायर की कंडिशन और एयर प्रेशर का ध्यान रखें.

  • व्हील बैलेंसिंग नियमित अंतराल पर कराते रहें.

  • बिना ग्रिप वाले टायर का इस्तेमाल कभी ना करें.


क्लच



  • क्ल्च का सही एडजस्टमेंट जरूरी है.

  • क्लच को बहुत ज्यादा टाइट ना रखें.

  • क्लच में फ्री प्ले रखें ताकि बाइक चलाते वक्त क्लच दबाकर ना रहें.


यह भी पढ़ें:


टायर्स भी बढ़ा सकते हैं आपकी कार की माइलेज, इन टिप्स को करें फॉलो


उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा इस्तीफा, गवर्नर से मांगा मिलने का वक्त


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI