Rivals of Hero Vida V1 Plus: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की शुरुआत स्टार्टअप्स ने की थी. इसके बाद धीरे-धीरे टीवीएस, बजाज और हीरो जैसे प्रमुख दोपहिया निर्माता भी इस दौड़ में शामिल हो गए. इस सेगमेंट में सबसे लेटेस्ट मॉडल हीरो विडा वी1 प्लस है, जिसे 1.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो वी1 प्रो की तुलना में 30,000 रुपये किफायती है. नया Vida V1 प्लस इस लोकप्रिय सेगमेंट में एथर 450एस, ओला एस 1 एयर, टीवीएस आई क्यूब और और बजाज चेतक अर्बन जैसे मॉडल्स से मुकाबला करेगा. आज हम नए हीरो Vida V1 की तुलना इसके प्रतिद्वंदियों से करने वाले हैं. 


हीरो विडा V1 प्लस vs राइवल्स 


सेगमेंट के सभी स्कूटर, हीरो विडा वी1 प्लस, एथर 450एस, ओला एस1 एयर, टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक; अपने प्रमुख काउंटरपार्ट्स के अफोर्डेबल वेरिएंट्स हैं. इनमें एक छोटा बैटरी पैक, आसान एक्सीलरेशन, फुल चार्ज पर लगभग 100 किमी की रेंज मिलती है. 


हीरो विडा V1 प्लस में 3.4kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ 100 किमी रेंज मिलती है. यह 0-40 प्रति घंटे की रफ्तार केवल 3.4 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है, इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. यह 0-80 प्रतिशत चार्ज होने में 65 मिनट का समय लेता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है.


एथर 450एस में 2.9kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ 90 किमी रेंज मिलती है. यह 0-40 प्रति घंटे की रफ्तार केवल 3.9 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. यह 0-80 प्रतिशत चार्ज होने में 6.3 घंटे का समय लेता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है.


ओला S1 Air में 3kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ 151 किमी रेंज मिलती है. यह 0-40 प्रति घंटे की रफ्तार केवल 3.3 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. यह 0-80 प्रतिशत चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपये है.


टीवीएस आईक्यूब में 3kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ 100 किमी रेंज मिलती है. यह 0-40 प्रति घंटे की रफ्तार केवल 4.2 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है, इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है. यह 0-80 प्रतिशत चार्ज होने में 4.3 घंटे का समय लेता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.34 लाख रुपये है.


बजाज चेतक में 2.8 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ 113 किमी रेंज मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 68 किमी प्रति घंटा है. यह 0-80 प्रतिशत चार्ज होने में 4.3 घंटे का समय लेता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है.


कौन है बेहतर?


इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में, टीवीएस आईक्यूब सबसे महंगा है और 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सबसे अधिक समय लेता है, जबकि बजाज ने समय का खुलासा नहीं किया है. Vida 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सबसे तेज है, जबकि Ola S1 Air सबसे तेज़ स्पीड से चलने वाला और सबसे अधिक रेंज देने करने वाला स्कूटर है. एथर 450एस और ओला एस1 एयर की टॉप स्पीड समान है, जबकि चेतक अर्बन की टॉप स्पीड सबसे कम है.


यह भी पढ़ें -


जानिए Tata Nexon Dark, हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन से कितनी है अलग, देखिए कंपेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI