Tata Altroz Running Cost: भारत में छोटी कारों की डिमांड कुछ सालों पहले के मुकाबले अब थोड़ी कम हो गई है, लेकिन फिर भी हर महीने बड़ी संख्या में इन कारों की बिक्री होती है. इन कारों की खासियत यह होती है कि इन्हें शहरी ट्रैफिक में चलाना बहुत आसान होता है और साथ ही साथ इन्हें चलाने का खर्च भी बड़ी कारों के मुकाबले कम होता है. इन्हीं कारों में से एक है टाटा अल्ट्रोज, जो अपने शानदार डिजाइन, कई पावरट्रेन ऑप्शन और 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग के लिए बहुत पॉपुलर है. आज हम यहां इस कार के बेस वेरिएंट XE पेट्रोल के रनिंग कॉस्ट के बारे में चर्चा करने वाले हैं. 


कितना है रनिंग कॉस्ट 


टाटा अल्ट्रोज 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल 88 PS पॉवर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ कंपनी 19.33 kmpl माइलेज मिलने का दावा करती है, जबकि मौजूदा यूजर्स इसका रियल माइलेज 19 kmpl बताते हैं. इस हैचबैक की दिल्ली में शुरुआती ऑन रोड कीमत करीब 7.58 लाख रुपये है.



बात करें इस प्रीमियम हैचबैक के रनिंग कॉस्ट की तो, यह कार 19 kmpl का रियल टाइम माइलेज देती है. इसलिए यदि आप प्रतिदिन 25 किलोमीटर की यात्रा करते हैं तो इस कार में प्रतिदिन लगभग 1.31 लीटर पेट्रोल खर्च होगा, यानि यह कार सालाना लगभग 480 लीटर पेट्रोल का इस्तेमाल करेगी. पेट्रोल की मौजूदा कीमत 102.50 रुपये के हिसाब से 480 लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 49,250 रुपये होती है. यानि आपको टाटा अल्ट्रोज का पेट्रोल बेस वेरिएंट चलाने के लिए एक साल में लगभग 50 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि इस कीमत में गाड़ी की सर्विसिंग कॉस्ट और सालाना इंश्योरेंस चार्ज शामिल नहीं है, जिसके लिए आपको एक्स्ट्रा खर्च करना होगा.


 


कैसी है टाटा अल्ट्रोज


टाटा अल्ट्रोज तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट (88 PS/115 Nm), 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110 PS/140 Nm) और 1.5-लीटर डीजल (90 PS/200 Nm) शामिल हैं. तीनों इंजन स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 6-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ भी आता है. CNG वेरिएंट में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसे केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 73.5 PS और 103 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है.


 


टाटा मोटर्स, अल्ट्रोज पेट्रोल MT के लिए 19.33 kmpl, अल्ट्रोज़ डीजल के लिए 23.64 kmpl, अल्ट्रोज टर्बो के लिए 18.50 kmpl और अल्ट्रोज CNG के लिए 26.20 km/kg का माइलेज मिलने का दावा करती है.



टाटा अल्ट्रोज के फीचर्स 


टाटा अल्ट्रोज के मुख्य फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल और सिंगल-पैन सनरूफ शामिल हैं. टाटा अल्ट्रोज के लिए कई कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन भी देती है. इसके सेफ्टी किट में डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर, ऑटो पार्क लॉक (केवल DCT) और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.



यह भी पढ़ें -


अपनी गाड़ियों को हाईब्रिड सिस्टम से लैस करने की तैयारी कर रही है महिंद्रा, होगा बड़ा निवेश 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI