Yamuna Expressway Limit in Winter Session: दिल्ली और आगरा को जोड़ने वाले शानदार यमुना एक्सप्रेसवे से सफर करना कुछ यात्रियों को भारी पड़ सकता है. क्योंकि हाल ही में यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने सर्दी के मौसम को देखते हुए, इस पर चलने वाले वाहनों के लिए स्पीड में बदलाव किया है. ताकि फॉग के चलते होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. 

  


15 दिसंबर से लागू होंगे नए नियम 


यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने 15 दिसंबर 2023 से लेकर 15 फरवरी 2024 तक के लिए स्पीड में बदलाव किया है, जोकि अब 75 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गयी है. ये नई स्पीड लिमिट लाइट मोटर व्हीकल (कार और टू व्हीलर) पर लागू होगी. जबकि बड़ी गाड़ियों (बस और ट्रक) के लिए यह स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.      


बाकी समय में टू व्हीलर और फोर व्हीलर के लिए यह स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा की होती है. वहीं अगर बड़े वाहनों की बात करें तो, उनके लिए यह स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है. 


देखने को मिलती हैं ज्यादा दुर्घटनाएं  


भारत में सर्दियों में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, क्योंकि सर्दियों में फॉग का प्रकोप बढ़ जाता है, जिसके चलते वाहन चालकों को देखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो जाती है.  


165 किलोमीटर है लंबाई


आगरा से दिल्ली के बीच मौजूद इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 165 किलोमीटर की है, लेकिन ट्रैफिक मुक्त होने के चलते इससे सफर तय करना यात्रियों के लिए काफी आसानी भरा हो जाता है. स्पीड में किया गया ये बदलाव यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है.   


यह भी पढ़ें- Safety Tips: आपकी बाइक चोरी करने में चोर के छूट जायेंगे पसीने, बस ये काम कर लीजिये!


EV future: कैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती बिक्री, ICE युग के तेजी से अंत की तरफ इशारा कर रही है? समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI