Bike Safety Tips: भारत में दुनिया मोटरसाइकिल के मामले में सबसे बड़े बाजारों में एक है और इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि पिछले साल लगभग 18 मिलियन यानि 1.8 करोड़ बाइक की बिक्री दर्ज की गयी थी. एक तरफ जहां बाइक की जबरदस्त डिमांड देखने को मिलती है, तो वहीं दूसरी तरफ बाइक की चोरी के मामले भी कम नहीं हैं. हालांकि कारों में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के चलते इन्हें चोरी करना काफी मुश्किल हो गया है. लेकिन कारों के मुकाबले बाइक की चोरी करना, चोरों के लिए आसान है. ऐसे में इन बातों का ध्यान रखकर आप बाइक की सुरक्षा में बढ़ोतरी कर सकते हैं. 


एक अच्छा सा लॉक खरीदे 


अपनी बाइक की सेफ्टी के लिए एक अच्छा और भरोसेमंद लॉक खरीदें, यू शेप और डिस्क लॉक काफी पॉपुलर हैं, फिर भी ये जरूर चेक कर लें, कि ये हार्ड स्टील से बने हैं या नहीं. 


सुनसान जगह पर बाइक पार्क न करें 


जब भी कहीं आएं जाएं अपनी बाइक को ऐसी जगह पर करें, जहां ठीक ठाक लाइट हो और लोगों का आना जाना भी हो. चहल पहल वाली जगह पर चोर बाइक आदि की चोरी करने से बचते हैं. आप बाइक के ऊपर कवर भी डाल सकते हैं.  


एक से ज्यादा लॉक का यूज करें 


आप अपनी बाइक के लिए एक ज्यादा लॉक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे इसकी सेफ्टी की एक परत बन जाएगी और चोरों के लिए इसे चोरी करना मुश्किल हो जायेगा.  


अलार्म सिस्टम लगवा लें 


आजकल बाजार में बाइक के लिए आवाज वाले अलार्म सिस्टम भी मौजूद हैं. ताकि अगर आपके अलावा कोई और बाइक में चाबी आदि लगाने की कोशिश करे, तो ये अलार्म बजने लगेगा और चोरों को खाली हाथ ही इसे छोड़कर भागना पड़ेगा. 


ट्रैकिंग डिवाइस है अच्छा ऑप्शन 


अगर एक बार को चोर आपकी बाइक चोरी कर भी लेता है, तो इसका पता चलते ही आप बाइक चोरी की शिकायत कर इसकी लोकेशन का पता लगा सकते हैं. और बाइक की चोरों की गिरफ्त से वापसी हो सकती है. 


यह भी पढ़ें- अमेरिका वाली गलती न दोहराए भारत ... जानी दुश्मन है SUV - जानें ग्लोबल एनकैप चीफ ने ऐसा क्यों कहा 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI