देश में SUV कारों में मांग में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है. भारतीय ग्राहक सबसे ज्यादा इस सेगमेंट की कारों को पसंद कर रहे हैं. सितंबर में भी एसयूवी कारों की ही सबसे ज्यादा डिमांड रही. लेकिन अब सवाल है कि इस सेगमेंट में किस कार का जलवा है, शायद आपके दिमाग में Hyundai Creta का नाम आए, लेकिन ऐसा नहीं है. Kia की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी Seltos ने हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई है. पिछले महीने इसकी 9,583 यूनिट्स की सेल हुई.


Kia ने अब तक बेचीं 3.3 लाख कारें
Kia ने सितंबर के महीने में कुल 14,441 यूनिट्स की सेल की है. इसमें Kia Seltos की 9,583 यूनिट्स की सेल हुई, जबकि Kia Sonet की 4,454 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके अलावा किआ कार्निवाल की कुल 404 यूनिट्स बेची गईं. किआ इंडिया ने दावा किया है उसने महज 25 महीने में अब तक देश में 3.3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल कर दी है. Kia का मार्केट शेयर पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल 1.4 फीसदी तक बढ़ गया है, इसके बाद अब किआ का मार्केट शेयर 7.8% तक पहुंच गया है.


फीचर्स
नई किआ सेल्टॉस में 17 नये फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें स्मार्ट एयर प्यूरीफायर जैसे खास फीचर्स भी शामिल हैं. इससे आप कार में वायरस और बैक्टीरिया से प्रोटेक्ट रहेंगे. कंपनी का दावा है कि इससे वायरस और बैक्टीरिया पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. नई कार में आपको रिमोट इंजन स्टार्ट भी दिया जाता है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. नई किआ सेल्टॉस में वायरलेस फ़ोन प्रोजेक्शन ऑन कार टचस्क्रीन, ओवर दि एयर मैप अपडेट्स, एडीशनल वॉइस कमांड ऑन UVO कनेक्टेड कार सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. आप इससे सनरूफ और ड्राइवर विंडो को कंट्रोल कर सकते हैं. 


इनसे है मुकाबला
सितंबर में Kia Seltos ने अपनी प्रतिद्वंदी हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ते हुए अपना जलवा बिखेरा है. भारत में किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, एमजी हैक्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन और एमजी एस्टर से है, लेकिन किआ सेल्टॉस की बिक्री में तेजी हो रहे इजाफे को देखते हुए लग रहा है कि फेस्टिव सीजन में इनमें कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. 


ये भी पढ़ें


Tata Punch के लिए हो जाइए तैयार! आज भारत में लॉन्च होगी ये मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी


New Lexus RxL Hybrid Review: जानें इस हाइब्रिड कार में क्या है खास, जानिए इसकी कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI