Tata मोटर्स की नई माइक्रो एसयूवी Punch लंबे इंतजार के बाद आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इस छोटी कार की काफी समय से चर्चा की जा रहा है. कंपनी फेस्टिव सीजन से पहले इसे बाजार में लेकर आ रही है. वहीं आज से ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी. टाटा पंच में कई बड़ी कारों वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे. लुकिंग में ये भले ही छोटी हो लेकिन कंपनी का दावा है कि ये हर तरह की सड़कों पर आसानी से चल सकेगी. लॉन्च से पहले इसकी कीमत का खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में.
जबरदस्त होंगे फीचर्स Tata Punch में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे टाटा अल्ट्रॉज और टाटा सफारी जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इस माइक्रो एसयूवी में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रैक्टैंग्यूलर AC वेंट, क्रोम इनसाइड डोर हैंडल, पावर विंडो, पावर-एडजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), मैनुअल-डिमिंग IRVM और एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील (मल्टी-फंक्शन), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, iRA कनेक्टेड कार टेक जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं.
ऐसा होगा इंटीरियरइंटीरियर भी अलग दिख रहा है जबकि कुछ डिटेल अल्ट्रोज़ के साथ शेयर किए गए हैं और यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि यह प्रीमियम हैचबैक के साथ भी अपना प्लेटफॉर्म साझा करता है. पंच में समान टचस्क्रीन के साथ-साथ पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 90 डिग्री डोर ओपनिंग फीचर है. इसमें फीचर्स की एक लंबील लिस्ट है. इस माइक्रो एसयूवी में क्लाइमेट कट्रोल, स्टीयरिंग कंट्रोल, 16-इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं.
इतनी हो सकती है कीमत Tata Punch कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत पांच लाख रुपये से कम हो सकती है. टाटा के हर मॉडल की तरह ये भी XE, XM, XT, XT (A), XZ, XZ (O), XZ (A) वेरिएंट में आएगी. AMT वेरिएंट की कीमत सिर्फ आठ लाख रुपये के पार होने की उम्मीद है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पंच को मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ एएमटी ऑप्शन भी मिलेगा. इन अपेक्षित कीमतों के साथ पंच ने मारुति इग्निस या एस-प्रेसो की पसंद के ऊपर माइक्रो एसयूवी का अपना सेगमेंट बनाया है.
ये भी पढ़ें
New Lexus RxL Hybrid Review: जानें इस हाइब्रिड कार में क्या है खास, जानिए इसकी कीमत
Car Launch: मारुति सुजुकी Celerio का अब खत्म होगा इंतजार, इस दिन होने जा रही भारत में लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI