Children Safety Tips in Summer Season: बच्चों का ध्यान रखना हर समय जरूरी होता है. बच्चों के खेलते वक्त, चढ़ते-उतरते वक्त और यहां तक कि गाड़ी में सफर के दौरान भी बच्चों पर नजर बनाए रखना बहुत जरूरी है. साथ ही ये जिम्मेदारी गर्मी के मौसम में और भी बड़ी हो जाती है. गर्मी के मौसम में सफर के दौरान बच्चों का ख्याल किस तरह रखा जाए, इसके लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी गाइडलाइन जारी की गई है.


बच्चों का गर्मी के सफर में कैसे रखें ध्यान


भारत सरकार की ओर से गर्मी से बच्चों की रक्षा के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है, जिसमें बच्चों का सफर के दौरान कैसे ख्याल रखा जाए, ये भी बताया गया है. भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया कि धूप में बच्चों को गाड़ी में अकेला न छोड़ें. इसके पीछे की वजह है कि गाड़ी में गर्मी होने से उमस हो जाती है, जिससे दम घुटने जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. इस स्थिति में किसी भी व्यक्ति के लिए सांस लेना मुश्किल हो जाता है. वहीं बच्चों के लिए तो ये एक बड़ी परेशानी बन सकती है.


इसके साथ ही बच्चों को सफर के दौरान समय-समय पर पानी पिलाते रहें, जिससे उनके शरीर में पानी की कमी न हो. इसे अलावा बच्चे को तरल पदार्थ ही ज्यादा दें और बहुत ज्यादा खाना खिलाने से बचें. बच्चों के इस गर्मी के मौसम में जरूरत से ज्यादा खाना खाने से तबियत खराब हो सकती है.



गाड़ी के शीशे को थोड़ा खोले रखें


गर्मी के मौसम में कार के AC को चालू रखना ही चाहिए. साथ ही गाड़ी के शीशे को ऊपर से थोड़ा-सा खुले रहने देना चाहिए. इसके पीछे का कारण है कि कार का AC तो ठंडी हवा देता है. वहीं गाड़ी की गर्मी से कुछ हवा गर्म भी हो जाती है. वहीं देका जाए तो गर्म हवा, ठंडी हवा की तुलना में हल्की होती है, जिसके चलते ठंडी हवा कार में नीचे बनी रहती है और गर्म हवा ऊपर की तरफ उठती है. गाड़ी के शीशों को थोड़ा-सा खोलने से गर्म हवा खुले शीशे के जरिए बाहर निकलती रहती है और कार में ठंडक बनी रहती है, जिससे बच्चों को कम गर्मी लगती है.


भारत सरकार की गाइडलाइन


भारत सरकार ने गर्मी में बच्चों का ख्याल रखने के लिए और भी बातें बताई हैं. इसमें बताया गया है कि तेज धूप को घर के अंदर आने से रोकें. वहीं दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक कोशिश करें कि बच्चों को घर के अंदर ही रखें. इसके साथ ही शरीर को ढक कर रखें. शरीर पर हल्के और ढीले कपड़े पहनें. साथ ही समय-समय पर पर्याप्त तरल पदार्थ लें. इन सभी बातों को ध्यान में रखने से बच्चों को इस भीषण गर्मी से बचाया जा सकता है.






ये भी पढ़ें


भीषण गर्मी से हैं परेशान, ऐसे चलेगा चिलचिलाती धूप से कार का AC


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI