Car Air-Conditioner: अगर आप भी इस तपाने वाली धूप से परेशान हैं और अपनी कार में कहीं घूम भी नहीं आ रहे हैं, तो आ गया है आपके लिए पर्सनल AC और आपका ये पर्सनल एसी इस चिलचिलाती धूप से ही एनर्जी लेकर आपको ठंडक देगा. गर्मी के मौसम में अगर धूप ही राहत देने का जरिया बन जाए, तो फिर दिक्कत ही क्या है. कार में इस तरह के एयर-कंडीशनर को गाड़ी के शीशे पर भी लटकाया जा सकता है.


सोलर पावर से पंखा, बिजली और यहां तक कि कार के चलने के बारे में भी आपने सुना होगा. लेकिन अब आप सोलर एनर्जी से चलने वाले AC को कार में इंस्टॉल कर सकते हैं. ये AC सूरज से एनर्जी लेकर आपको ठंडी-ठंडी हवा देगा, जिससे आपको गर्मी से राहत मिलेगी.


कैसे चलेगा मिनी सोलर AC?


कार में लगने वाले इस मिनी सोलर AC में एक तरफ सोलर पैनल लगा होता है और दूसरी तरफ इसमें पंखे लगे हैं. इस मिनी AC में लगा सोलर पैनल सूरज की रोशनी से बिजली बनाने का काम करता है, जिसकी वजह से इसमें लगे पंखे घूमने लगते हैं और कार के अंदर ठंडी हवा जाती है. इस मिनी सोलर AC को कार के शीशे पर लटकाया जा सकता है, वहां से ये AC ज्यादा-से-ज्यादा सोलर एनर्जी लेगा और आपको ठंडी हवा देगा.


किफायती है मिनी सोलर AC


इस AC की सबसे बड़ी बात ये है कि ये एक ईको-फ्रेंडली AC है, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं है. इस एसी से आपके और आपकी फैमिली के लिए हार्मलैस ड्राइविंग इनवायरमेंट मिलेगा. सोलर पावर से इस मिनी सोलर AC का फैन एक मिनट में 4500 रिवोल्यूशन ले सकेगा.


अगर कार में पीछे वाली सीट पर AC की हवा सही ढंग से न पहुंचे, तो इस एसी को बैकसीट पर आसानी से लगाया जा सकता है. इसे आप कार के शीशे पर लगा सकते हैं, जिसमें पंखे की साइड को अंदर की तरफ और सोलर पैनल को बाहर की तरफ करके लगाया जा सकता है. कार में इसे इंस्टॉल करने के लिए किसी प्लग या स्विच की भी जरूरत नहीं है. वहीं ये मिनी सोलर AC कार को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.


कैसे खरीदें ये AC?


इस मिनी सोलर AC को आसानी से खरीदा जा सकता है. किसी भी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर या ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिए आप इस मिनी सोलर AC को अपनी कार में इंस्टॉल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Bike Tips and Tricks: बाइक चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, तभी बचेगी आपकी जान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI