EV Charging from Solar Energy: इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ती जा रही है. इसी के साथ ईवी की चार्जिंग को लेकर भी लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं. इलेक्ट्रिक कारों को घर में, ऑफिस में या किसी पावर स्टेशन पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है. सोलर एनर्जी के इस्तेमाल से भी इलेक्ट्रिक कारों की चार्जिंग की जा सकती है. यहां हम आपको सोलर एनर्जी से ईवी को चार्ज करने के तरीके बताने जा रहे हैं.


रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar)


छत पर लगे सोलर पैनल का इस्तेमाल जिस तरह घर की इलेक्ट्रिक चीजों को पावर देने में किया जाता है. ठीक उसी तरह इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है. रूफटॉप सोलर सिस्टम, बैटरी स्टोरेज सिस्टम के साथ जुड़ा होता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा बिजली स्टोर किया जा सकता है.


सोलर-पावर्ड पब्लिक चार्जिंग स्टेशन


आपकी इलेक्ट्रिक कार को ऑन-रोड चार्जिंग की जरूरत पड़ सकती है. इसके लिए कई चार्जिंग स्टेशन जगह-जगह बने होते हैं. इन पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन पर भी सोलर पैनल को इंस्टॉल किया जा सकता है. कार में लगे नेविगेशन सिस्टम की मदद से या किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके चार्जिंग स्टेशन का पता लगाया जा सकता है.


सोलर एनर्जी से ईवी चार्ज करने के फायदे


अगर आप घर पर ही सोलर पैनल इंस्टॉल कर उससे अपनी कार को चार्ज करते हैं, तो इससे आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने वाली लोकल इलेक्ट्रिसिटी कंपनी को भुगतान नहीं करना पड़ेगा. इससे आप हर साल हजारों रुपसे बचा पायेंगे. वैसे भी सोलर पैनल का इस्तेमाल वन-टाइन इनवेस्टमेंट है. इससे बिजली बिल को बचाया जा सकता है. इसके अलावा सोलर पैनल का प्रयोग पर्यावरण के लिए भी बेहतर है, क्योंकि सोलर पैनल ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट है.


ये भी पढ़ें


2024 Bajaj Pulsar 220F होगी लॉन्च, इन नए फीचर्स के साथ मार्केट में देगी दस्तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI