2024 Bajaj Pulsar 220F: बजाज पल्सर 220 F का नया मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए है. इस मॉडल को बजाज ऑटो ने पहले मार्केट में बंद कर दिया था. इसकी जगह कंपनी ने नई पल्सर 250 F को उतारा था. लेकिन बाइक की बाजार में डिमांड के चलते कंपनी को इस बाइक को री-लॉन्च करना पड़ा. बजाज ने पिछले साल 2023 में इस बाइक को मार्केट में फिर एक बार पेश किया. अब इस बाइक का अपडेटेड मॉडल कंपनी उतार रही है. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ये बाइक डीलरशिप स्टोर तक पहुंच गई है.


अपडेटेड मॉडल में क्या होगा नया?


2024 बजाज पल्सर 220 F में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसकी डिस्प्ले में किया गया है. पल्सर 220 F के पिछले मॉडल में डिजी-एनालॉग डिस्प्ले लगी थी जबकि इस अपडेटेड मॉडल में LCD स्क्रीन को इंस्टॉल किया गया है. बजाज का ये मॉडल काफी कुछ पल्सर N160 की तरह है. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है. साथ ही USB चार्जिंग सॉकेट भी बाइक में लगाया गया है.


2024 बजाज पल्सर 220F का पावरट्रेन


बजाज ऑटो ने पल्सर 220F के अपडेटेड मॉडल के पावरट्रेन में कोई खास बदलाव नहीं किया है. इस बाइक में 220 cc एयर/ऑयल-कूल्ड मोटर है, जिससे 20.4 hp की पावर मिलती है और 18.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस मोटर के साथ में 5-स्पीड गीयर बॉक्स को जोड़ा गया है. बजाज पल्सर का ये मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है.


नए मॉडल की कीमत


बजाज पल्सर के इस अपडेटेड मॉडल में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है. इन नए फीचर्स के जुड़ने के बाद इस मॉडल की कीमत में भी इजाफा हुआ है. 2024 बजाज पल्सर 220F की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में 2500 रुपये अधिक रखी गई है.  बजाज पल्सर 220F की एक्स-शोरूम प्राइस 1,38,560 रुपये है. अलग-अलग क्षेत्र के मुताबिक, इस बाइक में 2500 रुपये जोड़ने पर अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.41 लाख रुपये के करीब हो जाएगी.


ये भी पढ़ें


कार के AC की फैन-स्पीड बढ़ाने से माइलेज के बढ़ने का लगता है डर? यहां जानें सॉल्यूशन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI