Citroen Basalt: कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन जल्द ही अपनी एक नई कार को देश में पेश करने जा रही है. इस कार का प्रोडक्शन रेड मॉडल तैयार हो चुका है और इसे माना जा रहा है कि अगस्त तक भारत में पेश किया जा सकता है. सिट्रोएन बैसल्ट को कंपनी नए प्लैटफॉर्म पर तैयार कर रही है. इस कार का लुक सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) से काफी मिलता-जुलता होने वाला है. वहीं ये कार टाटा कर्व को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

Continues below advertisement


नया डिजाइन


सिट्रोएन की इस नई कार का लुक यूनिक होने वाला है. इस कार के इंटीरियर में कई नए एलिमेंट्स को जोड़ा जाएगा. वहीं इसमें एक नया टेललैंप, डुअल टोन बंपर के साथ नया अलॉय व्हील भी देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इस कार में कंपनी में नया ग्रिल दिया जाएगा जो कार के लुक को यूनिक बनाता है.


कैसे होंगे फीचर्स


सिट्रोएन की इस नई कार में 10.2 इंच का इंफोटेनेमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग विंग मिरर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और किलेस एंट्री जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलने की संभावना है. इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में एडीएएस, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और ईएससी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मुहैया करा सकती है.


पावरट्रेन


सिट्रोएन बैसल्ट के इंजन की बात करें तो इस कार में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसा ही इंजन मिलने वाला है. इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन 110 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 205 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है.


कितनी होगी कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल सिट्रोएन ने अपनी इस आगामी कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा मानना है कि कंपनी इस कार को 11 से 12 लाख रुपये तक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं ये कंपनी की 7 सीटर कार से महंगी होने वाली है. बाजार में यह कार टाटा कर्व (Tata Curvv) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.


यह भी पढ़ें: Tata Curvv ICE: टाटा ने पेश की अपनी नई कर्व आईसीई, जानें कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI