Car Sales Report: मौजूदा समय में देश के ऑटोमोबाइल बाजार में SUV कारों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी कारण वाहन कंपनियां भी इस सेगमेंट में नियमित तौर पर नई कारों की लांचिग कर रही हैं. अभी हाल ही में हुंडई टक्सन, टोयोटा हाइराइडर और ग्रैंड विटारा जैसी कारें पेश की गईं हैं. ऑटो इंडस्ट्री के लिए भारत सरकार द्वारा फेम-2 स्कीम, व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी जैसी स्कीम लाने के बाद ऑटो उद्योग को इससे बहुत फायदा हो रहा है.


कारों की बिक्री की रिपोर्ट में SUV सेगमेंट में गाड़ियों की सेल्स में तेज गति से वृद्धि देखी गई है. इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है आने वाले 7 वर्षों में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी में 9 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है और इनकी बिक्री साल 2028 तक 2.16 मिलियन यूनिट्स तक हो सकती है.


इन कारणों से पहली पसंद बन रही एसयूवी


SUV गाड़ियां ऑफ- रोडिंग के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है. ये गाड़ियां देखने में काफी बोल्ड और मस्कुलर होती हैं. इनकी कीमतें आम कारों से थोड़ी ज्यादा सेडान कारों की कीमतों के करीब होती हैं.


ये हैं सेल्स रिकॉर्ड 


पैसेंजर वाहनों में मौजूदा समय में कम्पैक्ट एसयूवी की सबसे अधिक डिमांड है. एसयूवी सेगमेंट, प्रीमियम हैचबैक कारों के मार्केट को पीछे छोड़ रही है. ऑटो विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ सालों में यह अग्रणी सेगमेंट बन सकती है. वित्त वर्ष 2016 में इसकी मार्केट में हिस्सेदारी 22 प्रतिशत था, जो वित्त वर्ष 2021 तक बढ़कर 24 प्रतिशत हो गया. लेकिन, वित्त वर्ष 2022 में इस सेगमेंट की बिक्री शेयर गिरकर 21 प्रतिशत हो गई.


यह भी पढ़ें :-


Best Scooters For Short Riders: अगर आपकी हाईट है कम, तो ये 5 स्कूटर हैं खास आपके लिए


Yamaha Fazzio Scooter: यामाहा का 125 सीसी वाला ये स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें क्या खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI