Best Low Height Scooty in India: देश में दोपहिया वाहनों की श्रेणी में स्कूटर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. चलाने में आसान ये स्कूटर भीड़भाड़ वाली सड़कों पर भी आराम से चल जाता है. हालांकि, कम हाईट वाले लोगों को इन्हें चलाने में कुछ परेशानी होती है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे स्कूटर्स के बारे में जिनको कम हाईट वाले लोग भी आराम से चला सकते है.

TVS Scooty Pep Plus

कम हाईट के लोगों के लिए यह एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. इसके सीट की हाईट 760 mm है. जिन लोगों की हाईट 5 फीट के आस पास है, उनके लिए एक अच्छा विकल्प है. फिलहाल देश में इसकी एक्स शोरूम कीमत 65,000 रुपये से शुरू होती है.

TVS Scooty Zest 110

यह छोटी स्कूटी के बड़े वेरिएंट के रूप में देखा जा सकता है. इस स्कूटर को स्कूटी पेप प्लस की तुलना में एक बढ़िया डिजाइन और बोल्ड लुक मिलता है. इसके सीट की ऊंचाई 760 mm है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 71 हजार रुपये से शुरू होती है.

Hero Pleasure Plus

हीरो मोटोकॉर्प ने प्लेजर प्लस को पिछले साल नए स्टाइल में लॉन्च किया था. इसका सीट 765mm ऊंचा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹66 हजार रूपए है. 

TVS Jupiter

भारत में दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में यह दूसरे नंबर पर है. इसकी सीट की ऊंचाई 765 एमएम है. बहुत सी खूबियों के साथ आने वाले इस स्कूटर में तीन वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 63,062 रुपये है. 

Honda Activa 6G

यह भारत का सबसे ज्यादा बिक्री वाला स्कूटर है जिसकी सीट ऊंचाई 765mm है. यह एक यूनीसेक्स स्कूटर है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत की 71,000 रुपये है. इसे अभी हाल ही में अपडेट किया गया है.

Hop Electric Bike: लोगों के सिर पर चढ़ा इस इलेक्ट्रिक बाइक का जादू, लॉचिंग से पहले ही हुई बम्पर बुकिंग

Yamaha YZF-R3: दिवाली तक यमाहा लाएगी अपनी ये तगड़ी बाइक, जानें क्या है खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI