Skoda Concept GT Racing Car: चेक रिपब्लिक की कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) जल्द ही भारत में कई नई कारें लाने वाली है, जिसमें एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है. कुछ समय पहले ही स्कोडा ने अपनी इस विजन 7S कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार का टीजर को पेश किया था, जिसके कई वेरिएंट्स आएंगे. अब स्कोडा ने इस कार के रेसिंग मॉडल कांसेप्ट विजन जीटी (Concept Vision GT) का स्केच इमेज पेश किया है, जो कि एक फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ आने वाली रेसिंग कार है. तो चलिए देखते हैं इस नई कार में क्या होगा खास. 


कैसा है स्कोडा विजन GT का डिजाइन?


यह कार स्कोडा के ही 1100 OHC स्पोर्ट्स मॉडल आधुनिक वर्जन होगी. इस कार को 1957 में लॉन्च की गई थी. इस कार को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें ओपन-टॉप स्पाइडर और कूप शामिल होगें. इस कार में लो-स्लंग बॉडी के साथ शार्प कैरेक्टर लाइन्स दिए जाएंगे जो कार को तेज रफ्तार देने में सहायता करते हैं. इसके फ्रंट में डे टाइम रनिंग डीआरएल के साथ, LED हेडलाइट्स और रियर में दो विंग्स भी दिए जाएंगे. 


बेहद पॉवरफुल होगा बैटरी-पैक


इस रेसिंग कार के पावरट्रेन के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं है लेकिन इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट दिए जाने की संभावना है. स्कोडा ने कुछ समय पहले ही विजन कांसेप्ट 7S को अनवील किया था जिसमें 195kW के इलेक्ट्रिक मोटर को 82kWh की बैटरी पैक के साथ दिए जाने की उम्मीद है. 


इन फीचर्स से होगी लैस 


स्कोडा विजन GT में फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सिंगल-सीटर केबिन, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, EBD, एक्टिव एयरो एलिमेंट्स, न्यू डिजाइंड स्टीरिंग व्हील, लंबा हुड, फ्रंट एयर स्प्लिटर देखने को मिलेगा. सेफ्टी के लिए इसमें 4 पॉइंट रेसिंग हार्नेस दिया जाएगा. 


कितनी होगी कीमत?


फिलहाल स्कोडा कांसेप्ट GT कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसकी कीमत चार से पांच करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें :-


सीएनजी वेरिएंट में आते ही TATA की इस कार की बिक्री ने पकड़ी दोगुनी रफ़्तार 'कीमत और माइलेज भी है शानदार'


Volkswagen Car Price Hike: महिंद्रा के बाद फॉक्सवैगन का भी अपने ग्राहकों को झटका, 1 अक्टूबर से कार के बढ़ जायेंगे दाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI