एक तरफ त्यौहारी सीजन में कार कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट पर डिस्काउंट दिए जा रहीं हैं तो, दूसरी तरफ महिंद्रा और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियां अपनी कारों के दाम भी बढ़ाते जा रहीं हैं. महिंद्रा की कारों की बात करें तो कंपनी अपनी कुछ कारों की डिलीवरी डेट भी दो साल तक की दे रही है.


Volkswagen Cars: हाल ही में फॉक्सवैगन कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की कर दी है और कंपनी ने इसके पीछे की वजह कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि बताया है. फॉक्सवैगन कंपनी का कहना है कि, कच्चे माल की बढ़ती कीमतों की वजह से कंपनी 1 अक्टूबर 2022 से अपने सभी उत्पादों की कीमतों में 2% की बढ़ोत्तरी करने की  घोषणा करती है. आपको बता दें फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में वर्टस, टाइगन और टिग्वान जैसे वाहनों को बेचती है.


Volkswagen Upcoming Cars: आपको बता दें फॉक्सवैगन भारत में अभी चार मॉडल की बिक्री करती है. जिसमें 2 सिडान और 2 SUV कार शामिल हैं. वहीं कंपनी भारत में आने वाले समय में अपने तीन मॉडल को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. जिसमें से कंपनी दो मॉडल इसी साल यानि 2022 में और एक मॉडल 2023 में लॉन्च करेगी. हालंकि इस कंपनी की कारें काफी दमदार और टिकाऊ होती हैं लेकिन, फिर भी फॉक्सवैगन भारत में उतना अच्छा नहीं कर पायी जितना कर सकती थी. लेकिन कंपनी अपने आने वाले मॉडल्स से उम्मीद कर रही है कि वे भारतीय कार बाजार में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.


बीच में कुछ ऐसी भी खबरे आयीं थी कि फॉक्सवैगन भारत छोड़कर जा सकती है लेकिन ये सब महज अफवाह थीं फॉक्सवैगन का ऐसा कोई इरादा नहीं है. इसीलिए कंपनी अपने नई कारों पर मौजूदा बाजार की मांग के हिसाब से काम पर फोकस कर रही है.


बात करें महिंद्रा की तो कंपनी ने भी हाल ही में अपनी स्कॉर्पियो, थार और XUV700 कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. साथ ही कंपनी कारों की बढ़ती डिमांड की वजह से अपनी कारों की डिलीवरी डेट दो साल आगे तक की दे रही है.


इसे भी पढ़ें-


Maruti Suzuki: मारुति 800cc के इंजन को करेगी बाय-बाय, इस इंजन ने 40 साल दिया कंपनी का साथ


Good News: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वालों के लिए खुशखबरी, चार्जिंग की टेंशन होगी ख़त्म!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI