ऑटोमोटिव इंडस्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फ़ोकस कर रही है. हालांकि, मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जो दो सबसे बड़ी चुनौतियां है, वह इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज और कुछ देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों की ज्यादा क़ीमत है. यह समस्याएं उन देशों में ज़्यादा हैं, जहां अभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है. लेकिन, इसी बीच मर्सिडीज़ बेंज़ एक ऐसी कार तैयार कर रही है, जो 1 हज़ार किलोमीटर से भी ज़्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी.


मर्सिडीज़ बेंज़ ने अपनी मर्सिडीज़ बेंज़ विजन ईक्यूएक्सएक्स का रेंज टेस्ट किया और पाया कि कार ने एक बार फ़ुल चार्ज होने पर एक हजार किलोमीटर से भी ज़्यादा की रेंज दी है. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. यह कार मर्सिडीज बेंज की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार है, जिसे अभी डेवलप किया जा रहा है. टेस्टिंग के दौरान कार ने जर्मनी के सिंधेलफिंगन से दक्षिणी फ्रांस के मार्सेल की यात्रा की. यह यात्रा 54 मील प्रति घंटे की औसत रफ़्तार से पूरी की गई है. 


खास बात तो यह है कि इस यात्रा को पूरी करने के बाद भी कार की बैटरी 15 फ़ीसदी बची हुई थी, जिससे 140 किमी की दूरी और तय की जा सकती थी. कार ने 8.7 kWh प्रति 100 किमी (7.1 kWh प्रति 62 मील) की बैटरी एफिशिएंशी दी. कार ने टेस्ट के दौरान ट्रैफिक, कई तरह की सड़कों, पहाड़ी इलाकों और बदलते मौसम जैसी कई वास्तविक स्थितियों का सामना किया. यात्रा के दौरान तापमान में 3 से 18 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव देखा गया.


टेस्टिंग के दौरान मर्सिडीज बेंज विजन ईक्यूएक्सएक्स की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा रही. मर्सिडीज बेंज विजन ईक्यूएक्सएक्स कार के बाज़ार में आने के बाद इसका सीधा मुक़ाबला पॉर्श टायकन, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और टेस्ला रोडस्टर जैसी लक्जरी ईवी से होगा. हालांकि, रेंज के मामले में मर्सिडीज बेंज विजन ईक्यूएक्सएक्स सभी पर भारी रह सकती है.


यह भी पढ़ें: नॉर्मल कारों से कैसे अलग होती हैं हाइब्रिड कारें? क्या हैं फायदे और नुकसान? जानें


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI