बीते कुछ समय में कई हाइब्रिड कारें बाजार में पेश की गई हैं. हालांकि, बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें अभी हाइब्रिड कारों और सामान्य कारों के बीच अंतर नहीं पता होगा. आप भी इन लोगों में शामिल हैं तो आज हम इस रिपोर्ट में आपको हाइब्रिड कारों और सामान्य कारों के बीच का अंतर बताएंगे. इसके साथ ही हाइब्रिड कारों के फायदे और नुकसान की भी जानकारी देंगे ताकि भविष्य में जब भी आप कार खरीदें तो हाइब्रिड कारों और सामान्य कारों के बीच कंफ्यूज ना हों तथा अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतर विकल्प चुन सकें.


सामान्य कारों से कैसे अलग हैं हाइब्रिड कारें?
हाइब्रिड कारें भी सामान्य कारों की तरह ही होती हैं लेकिन इसमें इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी होती है. जी हां, सामान्य पेट्रोल या डीजल की कारों में एक इंजन होता है, जो पेट्रोल या डीजल पर चलता है लेकिन हाइब्रिड कारों में पेट्रोल या डीजल इंजन होने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जाती है. इन कारों में इलेक्ट्रिक मोटर और इंजन, दोनों मिलकर कार को बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाते हैं.


हाइब्रिड कारों के फायदे
सामान्य कार में ईंधन खत्म होने पर रुक जाती हैं लेकिन हाइब्रिड कारों के साथ ऐसा नहीं है. यह ईंधन खत्म होने पर इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से कुछ किलोमीटर का आसानी से चल सकती हैं.


हाइब्रिड कारें प्रदूषण कम करती हैं. इसके साथ ही, हाइब्रिड कारों में ईंधन की खपत कम होती है, जिससे चलने का खर्च कम हो जाता है. हाइब्रिड कारें ज्यादा माइलेज देती हैं.


हाइब्रिड कार के नुकसान?
अभी हाइब्रिड कारों में जो बैटरियां उपयोग की जाती हैं, उनकी लाइफ ज्यादा नहीं है. इसकी सर्विस आदि के लिए आपको कंपनी के ऊपर ही निर्भर रहना पड़ेगा. कंपनी से अलग इनके मैकेनिक मिलने मुश्किल होंगे. सामान्य कारों के मुकाबले हाइब्रिड कारों की कीमत भी ज्यादा होती है.


यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI