Maruti Suzuki Second Hand Cars: भारत में पुरानी कारों का बाजार काफी बड़ा है. हमने मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू कंपनी की वेबसाइट पर कई पुरानी कारें देखी हैं, जो बहुत ही कम दाम में मिल रही है. बता दें कि मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू कंपनी पुरानी कारों का व्यापार करती हैं. यहां मारुति सुजुकी की पुरानी कारें बेची जाता हैं. तो चलिए मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर दिखी कुछ कारों के बारे में आपको बताते हैं.


एक Maruti Suzuki Dzire VDI कार केरल के मूवाट्टुपुषा में है, जो सिर्फ 25 हजार रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह 2010 मॉडल की कार है और अभी तक कुल 143826 किलोमीटर चल चुकी है. हालांकि, कार फिफ्थ ओनर है और अगर आप कार खरीदते हैं तो इसके छठें मालिक होंगे. इसमें डीजल इंजन है.


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


एक Maruti Suzuki Wagon R LX कार झारखंड के बोकारो में है, जो सिर्फ 35 हजार रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह 2006 मॉडल की कार है और अभी तक कुल 76241 किलोमीटर चल चुकी है. यह फर्स्ट ओनर कार है और अगर आप कार खरीदते हैं तो इसके दूसरे मालिक होंगे. इसमें पेट्रोल इंजन है.


एक Maruti Suzuki Alto LX कार हरियाणा के सोहना में है. यह सिर्फ 38 हजार रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह 2007 मॉडल की कार है और अभी तक कुल 112911 किलोमीटर चल चुकी है. यह फोर्थ ओनर कार है और अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप कार के पाचवें मालिक होंगे. इसमें पेट्रोल इंजन है.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


एक Maruti Suzuki Maruti 800 AC कार बिहार की राजधानी पटना में है. यह सिर्फ 45 हजार रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह 2008 मॉडल की कार है. वेबसाइट पर लिखी जानकारी के अनुसार, यह कुल 15803 किलोमीटर चली है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसमें पेट्रोल इंजन है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI