Upcoming Bike In January 2022: इंडियन मोटरिंग इंडस्ट्री कई नए और रोमांचक प्रॉडक्ट लॉन्च के साथ साल 2022 की शुरुआत कर रहा है.  इस महीने दोपहिया वाहनों का एक ग्रुप लॉन्च किया जाएगा. इसलिए हमने आपके साथ उन सभी आने वाले टूव्हीलर्स की एक सूची साझा की है, जो जनवरी 2022 के महीने में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस सूची में Yezdi Roadking, नई जेनरेशन की KTM RC 390, ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 और बहुत कुछ शामिल हैं.


Yezdi Roadking & ADV


Mahindra के स्वामित्व वाली Classic Legends भारत में प्रतिष्ठित Yezdi ब्रांड को रिवाइव करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नई Yezdi मोटरसाइकिल भारत में 13 जनवरी, 2022 को लॉन्च की जाएगी. कंपनी द्वारा दो मोटरसाइकिल लॉन्च करने की उम्मीद है, उनमें से एक रेट्रो क्लासिक बाइक होगी जबकि दूसरी ADV होगी. ये मोटरसाइकिलें जावा बाइक के साथ अपने पावरट्रेन को साझा कर सकती हैं. इनमें 293cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन हो सकता है, जो 27 hp की पावर और 27.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इनमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है. येजदी पापा के जमाने की कूल बाइक हुआ करती थी.


यह भी पढ़ें: Car Insurance Premium कम करने के आसान टिप्स, फॉलो किए तो होगा फायदा


Honda CB300R BS6


होंडा ने दिसंबर 2021 में इंडिया बाइक वीक में CB300R के BS6 कंप्लेंट वर्जन को अनवील किया और अब इसे इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. भारत CB300R का BS6/Euro-5 वर्जन प्राप्त करने वाला पहला देश होगा. Honda CB300R BS6 अपने BS4 की तुलना में  थोड़ी ज्यादा पावरफुल होगी. इसमें 286cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, इंजन मिलेगा जो 30.7 hp की पावर और 27.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें  6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलने वाला है.


यह भी पढ़े: Car Offers: SUV कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, खरीदने का अच्छा मौका


New-gen KTM RC 390


अक्टूबर 2021 में नई RC125 और RC200 लॉन्च करने के बाद, केटीएम इंडिया अब इस महीने देश में नई जेनरेशन की RC390 को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नई 2022 केटीएम आरसी 390 को कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ नए फीचर्स का एक ग्रुप मिलेगा. इसमें 373.2cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा. जो 43 hp की पावर और 37 Nm का पीक टॉर्क (पहले से 1 एनएम ज्यादा) जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी.


यह भी पढ़ें: Royal Enfield बाइक खरीदने वालों को तुरंत मिलेगा सस्ता लोन, ये कंपनी लाई 'वेलकम 2022' स्कीम


Triumph Tiger Sport 660


Triumph मोटरसाइकिल जल्द ही भारत में नई Tiger Sport 660 लॉन्च करेगी. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और कोई भी इस एडवेंचर बाइक को 50,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकता है. नया ट्रायंफ टाइगर स्पोर्ट 660 ट्राइडेंट 660 के साथ अपने अंडरपिनिंग और मैकेनिकल शेयर करता है. इसमें 660cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन -3 सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 10,250 RPM पर 80 hp की पावर और 6,250 RPM पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी.


यह भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


Triumph Tiger 1200


आखिर में, इस लिस्ट में लास्ट मोटरसाइकिल यूके का बिग डैडी, टाइगर 1200 है. बिल्कुल-नई ट्रायंफ टाइगर 1200 ने हाल ही में अपना ग्लोबल डेब्यू किया और अब यह बहुत जल्द भारत आ रही है. दरअसल, इस एडीवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. नई ट्रायंफ टाइगर 1200 को पुराने वेरिएंट की तुलना में कई अपडेट के साथ एक बड़ा ओवरहाल मिलता है. इसमें नया 1,160cc इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 150 hp की पावर और 130 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलने वाला है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI