Cabs in India: उबर कंपनी ने सभी उबर (UBER) चालकों को निर्देशित किया है कि उनकी कारों कि पिछली सीट बेल्ट प्रॉपर काम करनी चाहिए. ताकि यात्री कार की पिछली सीट बेल्ट का प्रयोग कर सकें. और किसी भी तरीके के फाइन या पेनल्टी से बचा जा सके. साथ ही साथ उबर कंपनी खुद भी एयरपोर्ट्स पर जांच करवा रही है कि उबर चालक खुद भी सीट बेल्ट नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक उबर की कॉम्पिटिटर कंपनी ओला (OLA) ने भी अपने कार चालकों को सीट बेल्ट्स के सभी नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिया है.


आपको बता दें, हाल ही में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रहे साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी. साइरस मिस्त्री दुर्घटना के वक्त Mercedes-Benz GLC कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे जो कि एक बेहद सुरक्षित कार थी. लेकिन उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी और इसी वजह को उनकी मौत का जिम्मेदार बताया गया था.


हर साल होतीं है इतनी दुर्घटनाएं:


वहीं सरकार भी सडकों पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए नियमों को और सख्त बनाने में जुट गयी है. आपको बता दें कि भारत में हर साल लगभग 5 लाख से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होतीं हैं. और इनमें 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. साथ ही 3 लाख से ज्यादा लोग घायल हो जाते हैं. इसलिए सरकार अब नियमों के मामले में ढिलाई के मूड में नजर नहीं आती दिख रही.


लोग ऐसे करते हैं लापरवाही:


साथ ही ये भी देखा जाता है कि कैब के साथ प्राइवेट कारों में भी लोग कार की पिछली सीट पर कवर लगवाने के कारण पिछली सीट बेल्ट्स और उनके हुक दिखने बंद हो जाते हैं. जिससे अगर कोई सीट बेल्ट का यूज करना भी चाहे तो नहीं कर सकता. नियमों में ढिलाई का एक कारण ये भी था कि कार की सीट बेल्ट्स प्रयोग न करने पर अब तक कोई प्रावधान नहीं था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा प्राइवेट और कमर्सिअल सभी तरह कि कारों में न केवल पिछली सीट बेल्ट दिखनी चाहिए बल्कि पीछे बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट प्रयोग करना भी जरुरी है. इसीलिए कैब संचालन करने वाली कंपनियां भी अपने कार चालकों को इन नियमों के पालन के लिए निर्देशित कर रहीं है.


इसे भी पढ़ें-


Traffic Rules in India: दोपहिया वाहन चलाते समय चप्पल पहनने पर कटेगा इतने रुपये का चालान, जितने में आ जायेंगे मजबूत जूते


Sell old car in best price: पुरानी कार को ऐसे बेचें मिलेंगे अच्छे दाम, खरीदने वाला बोलेगा- 'थैंक्यू सर'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI