अक्सर देखा जाता है काफी लोग अपनी कार कबाड़े के भाव में बेच देते हैं या यूँ कहें कि उनकी कार कबाड़े के भाव बिकती है आखिर क्यों ऐसा होता है. क्यों उनको उनकी कार का सही दाम नहीं मिल पाता. हम आपको ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हे अपनाकर आप अपनी कार की अच्छी कीमत पा सकते हैं.


कार को सावधानी से यूज करें: सबसे पहली और सबसे ज्यादा जरूरी बात ये है कि कार लेने के बाद चाहे वो नई हो या आपने भी सेकेंड-हैंड खरीदी हो उसे कभी भी गलत तरीके से ड्राइव न करें इससे आपकी कार काफी बेहतर स्थिति में रहेगी और सर्विस से लेकर हमेशा कोई भी काम कार के आधिकारिक सेंटर से ही कराएं.


मार्केंट वैल्यू देखें: जब ये कन्फर्म हो जाये कि अब आपको अपनी कार बेचनी ही है. तो सबसे पहले आप इंटरनेट का सहारा लेकर ये पता करें कि आपकी कार की वर्तमान वैल्यू लगभग कितनी है. जिससे आपको एक अंदाजा लग जाये कि आपको आपकी कार की क्या कीमत मिल सकती है.


कार साफ़ दिखे: जब भी कोई ग्राहक आपकी कार देखने के लिए आये तो आपकी कार गन्दी नहीं दिखनी चाहिए. सबसे पहला इम्प्रैशन यहीं से शुरू होता है जैसा कि आपको शुरू में बताया था अपनी कार को हमेशा सावधानी से यूज करेंगे तो कार की कंडीशन अपने आप ही काफी अच्छी रहेगी.बस किसी ग्राहक के आने से पहले आपको अपनी कार को डस्ट फ्री करना होगा.


कार के कागज पूरे हों: जब भी कोई आपकी कार देखने आये तो उसे कार के सभी कागज दिखाएं और अगर आपने सर्विस या पोल्यूशन के पहले के भी कागज रख रखे हों तो वो भी दिखा दें. जिससे सामने वाला आपको एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में देखेगा और उम्मीद करेगा कि आपने कार का प्रयोग भी हमेशा जिम्मेदारी से किया होगा.


कार के रेट ऐसे बताएं: जैसा कि शुरुआत में बताया कि कार के रेट का अंदाजा इंटरनेट से ले लें. उसी के आधार पर सामने को वाले उसमें थोड़ा सा रेट बड़ा के बताएं, क्योंकि भारत में किसी भी तरीके के लेनदेन के समय मोल-भाव एक आम बात है. तो जब आपसे भी मोल-भाव की बात आये तो आप बढ़ाये हुए पैसों में से कुछ कम कर पाएं. जिससे आपको नुकसान की स्थिति में न जाना पड़े.


इसे भी पढ़ें-


New Mahindra Scorpio-N: इस कार को बुक करके दो साल के लिए भूल जाइए, डिमांड इतनी कि कंपनी दे नहीं पाएगी


Upcoming EV Car: 8 दिन बाद एक इलेक्ट्रिक कार आएगी, सबको लगता है ये इंडस्ट्री में 'गेमचेंजर होगी'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI