Five Door Maruti Jimny vs Five Door Jimmy: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जल्द ही 5-डोर ऑफ-रोडर SUVs का मुकाबला देखने को मिलने वाला है. इस सेगमेंट में महिंद्रा और मारुति दोनों अपने-अपने उत्पादों को पेश करने वाली हैं. यह उम्मीद की जा रही है कि ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति पहली बार अपनी 5-डोर जिम्नी (Maruti Jimny) को पेश करेगी, जबकि महिंद्रा अपनी 5-डोर थार (Mahindra Thar) को बाद में पेश करेगी. लेकिन ये दोनों ही गाड़ियां एक ही समय में बाजार में प्रवेश कर सकती हैं. भारत में 3- डोर थार की पहले से बिक्री हो रही है, जबकि 3-डोर  जिम्नी देश में नहीं आएगी, क्योंकि यहां सीधे इसके 5-डोर वाले अपडेटेड वर्जन की लॉन्चिंग होगी.


ऐसी होगी मारुति जिम्नी


मारिति जिम्नी के 5-डोर इंडिया-स्पेक वर्जन में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो मारुति की XL6, ब्रेज़ा और नई ग्रैंड विटारा में भी इस्तेमाल किया गया है. जिम्नी में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. यह एक बड़ा अपडेट है क्योंकि जिम्नी का पुराना ग्लोबल वैरिएंट 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. इंडिया स्पेक 5-डोर जिम्नी में 9-इंच की बड़ी टचस्क्रीन भी मिलेगी जिसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ढेर सारे लेटेस्ट फीचर्स भी शामिल होंगे. यह एक प्रीमियम एसयूवी होगी और ग्रैंड विटारा के ऊपर स्थित होने के कारण इसकी बिक्री नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से की जाएगी. 


5-डोर थार


5-डोर थार में भी नए बॉडी पैनल के साथ 3-डोर थार की तुलना में कई बदलाव देखने को मिलेंगे लेकिन इसका फ्रंट डिज़ाइन भी 3-डोर थार जैसा ही होगा. 5-डोर थार में भी 3-थार वाले डीजल और पेट्रोल इंजन को भी बरकरार रखा जाएगा. इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल का विकल्प दिया जाता है. हालांकि, 5-डोर जिम्नी की तरह, 5-डोर थार में भी लंबे व्हीलबेस के साथ अधिक बूट स्पेस और ज्यादा जगह देखने को मिलेगी.  


पहली 4x4 होगी मारुति जिम्नी


ये दोनों 5-डोर SUVs ऑफ-रोडिंग के लिए लो-रेंज 4x4 सिस्टम के साथ आएंगी. इस फीचर के साथ आने वाली यह मारुति की पहली कार होगी, जबकि नई ग्रैंड विटारा AWD सिस्टम के साथ आएगी. इसलिए, यदि आप ऑफ-रोड क्षमता के साथ आने वाली एक 5-डोर एसयूवी की तलाश में हैं, तो आपके लिए अगले साल तक इंतजार करना सही रहेगा.


यह भी पढ़ें :-


Driving Licence: अब घर बैठे भी बनवा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, जानें क्या है आसान तरीका


Mileage Bike: जबरदस्त माइलेज देती है हीरो की यह बाइक, कीमत भी है काफी कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI